UP: क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव

बागपत शहर कोतवाली के सरूरपुर गांव का रहने वाला नीटू ईंट भट्टे पर काम करता था. बताया गया है कि विगत शाम वह भट्टे से मजदूरी के पैसे लेने के लिए गया था, उसके बाद से घर लौटकर नहीं आया.

Advertisement
हाइवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव. हाइवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव.

aajtak.in

  • बागपत,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • हाइवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव
  • हत्या के कारणों अब तक नहीं पता चला
  • शव से पास ही मिला खून से सना बैट

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में युवक की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसका शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सने बैट को बरामद कर लिया है. परिजनों ने गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement

बागपत शहर कोतवाली के सरूरपुर गांव का रहने वाला नीटू ईंट भट्टे पर काम करता था. बताया गया है कि विगत शाम वह भट्टे से मजदूरी के पैसे लेने के लिए गया था, उसके बाद से घर लौटकर नहीं आया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह उसका शव गांव के पास ही नहर पर हाइवे के किनारे पड़ा मिला. शव के पास से एक क्रिकेट बैट भी बरामद हुआ है, जो खून से सना हुआ था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

परिजनों का आरोप है हत्यारों ने क्रिकेट बेट से पीट-पीटकर नीटू की हत्या की है, जिसके बाद शव को यहां छोड़कर हत्यारे भाग गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

वहीं मृतक के घरवालों के आरोपों के बाद गांव के ही लव कुश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष कोतवाली ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement