पहलवान सागर हत्याकांड: वारदात के दिन गुस्से में था सुशील कुमार, भौंकने पर कुत्तों पर भी चला दी थी गोली

चार्जशीट के मुताबिक, सागर धनकड़ हत्याकांड के सहआरोपी राहुल ने पुलिस के सामने ये बयान दिया है कि मर्डर वाले दिन पहलवान सुशील इतना गुस्से में था कि जब पहलवान सुशील अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर स्टेडियम पहुंचा तो कुछ कुत्ते उस पर भौंकने लगे तब सुशील ने उन कुत्तों पर गोली चला दी थी.

Advertisement
पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है. पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है.

संजय शर्मा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • सुशील कुमार पर पहलवान सागर की हत्या करने का आरोप
  • छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार और साथियों ने सागर के साथ की थी मारपीट

पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट मुख्य आरोपी सुशील पहलवान के साथी अनिल धीमान और अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर दाखिल की गई है.

चार्जशीट के मुताबिक, सागर धनकड़ हत्याकांड के सहआरोपी राहुल ने पुलिस के सामने ये बयान दिया है कि मर्डर वाले दिन पहलवान सुशील इतना गुस्से में था कि जब पहलवान सुशील अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर स्टेडियम पहुंचा तो कुछ कुत्ते उस पर भौंकने लगे तब सुशील ने उन कुत्तों पर गोली चला दी थी. 

Advertisement

इतना ही नहीं आरोपी राहुल ने अपने बयान में ये भी बताया कि इसके बाद सुशील ने दो पहलवानों को स्टेडियम से बाहर जाने को कहा. जब एक पहलवान विकास ने सुशील से पूछा, "पहलवान जी क्या हुआ?" तो सुशील ने विकास के साथ मारपीट की और उसका फोन छीन लिया.

सुशील ने कहा था - कुछ लोगों को सबक सिखाना है

इसके साथ ही सागर धनकड़ हत्याकांड में सुशील का साथ देने वाले आरोपी अनिल धीमान ने पुलिस को बताया कि  वह 4-5 मई, 2021 की रात को सुशील ने कथित तौर पर कई लोगों को स्टेडियम में बुलाया और कहा कि वह "कुछ लोगों को सबक सिखाना चाहता हैं". 

राहुल ने पुलिस के सामने ये भी बयान दिया कि सुशील ने एक पहलवान को अपना फोन उसे देने को कहा लेकिन जब उस पहलवान ने मना किया तो सुशील पहलवान ने अपनी पिस्टल से उसके सिर पर वार किया. 

Advertisement

आरोपी अनिल धीमान ने दावा किया है कि उन्होंने उन पर लाठी, डंडों और हॉकी स्टिक और बेसबॉल के बल्ले से वार किया. धीमान ने ये भी बताया कि उनका इरादा सागर को मारने का था क्योंकि सुशील यही चाहता था. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने मारपीट की. इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे. आखिरकार 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement