पिता से 6.5 करोड़ हर्जाना लेने के लिए कोर्ट गई बेटी, मिली जीत

महिला ने अपने पिता पर बचपन में बलात्कार, शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. कोर्ट में उनके पिता ने भी इन आरोपों को स्वीकार किया.

Advertisement
जेल में बंद पिता के खिलाफ बेटी ने हर्जाने के लिए किया था मुकदमा (प्रतीकात्मक फोटो/getty) जेल में बंद पिता के खिलाफ बेटी ने हर्जाने के लिए किया था मुकदमा (प्रतीकात्मक फोटो/getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • बेटी ने पिता पर लगाए थे बलात्कार के आरोप
  • पिता को मिली थी 33 साल की सजा

बेटी के साथ रेप के जुर्म में जेल में बंद एक पिता को अब अपनी बेटी को 6.5 करोड़ रुपये देने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की एक अदालत ने बेटी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए यह आदेश दिया है. सिडनी में रहने वालीं 52 साल की महिला ने पिता से हर्जाने मांगने के लिए मुकदमा दायर किया था.

जेनी हेन्स के साथ उनके पिता ने 4 से 11 साल की उम्र तक दुर्व्यवहार किया था. दुर्व्यवहार की वजह से जेनी हेंस आइडेंटिटी डिसऑर्डर से भी जूझ रही हैं. 1974 और 1981 के बीच यौन शोषण के शिकार होने की वजह से, जेनी हेंस ने अपने पिता रिचर्ड जॉन हेन्स से हर्जाना लेने के लिए मुकदमा किया था.

Advertisement

77 वर्षीय उनके पिता को रेप और अन्य मामलों में 2019 में करीब 33 साल के लिए जेल की सजा दी गई थी. जेनी के पिता ने अदालत में आरोपों को स्वीकार भी किया था. हेन्स को 2017 में यूके से सिडनी प्रत्यर्पित किया गया था. कुल 25 बार जेनी के पिता ने उनके साथ बलात्कार, हमले और शारीरिक शोषण किया.

कोर्ट ने 500,000 डॉलर (लगभग 3 करोड़ 87 लाख रुपए) सामान्य नुकसान का आकलन किया, 100,000 (लगभग 77 लाख 53 हजार रुपए) के बढ़े हुए नुकसान और 240,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 86 लाख रुपए) ब्याज का आकलन किया. जिसके बाद कोर्ट ने जेनी के पिता को इन सभी राशि को चुकाने का आदेश दिया है. जेनी के पिता के पास ब्रिटेन में भी संपत्ति है. कोर्ट ने ब्रिटेन में उनकी संपत्ति की बिक्री पर भी रोक लगा दिया.

Advertisement

एक देश से दूसरे देश जाने के लिए बुक की Uber कैब, मान गया ड्राइवर!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement