बेंगलुरु में महिला से सरेराह छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक महिला से बाइक सवार दो युवकों द्वारा सरेराह छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है. पीड़िता के मुताबिक दो युवक बाइक पर उसका पीछा कर रहे थे और उन्होंने रास्ते में अश्लील इशारे किए और उसे परेशान किया. पुलिस ने बताया कि वह उसी क्षेत्र में रहता है और घटना के तुरंत बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था जिसे पकड़ लिया गया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मराठाहल्ली इलाके में एक महिला से बाइक सवार दो युवकों द्वारा सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने ऑफिस से काम खत्म कर घर लौट रही थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो युवक बाइक पर उसका पीछा कर रहे थे और उन्होंने रास्ते में अश्लील इशारे किए और परेशान किया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मराठाहल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान श्रीकांत के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है. 

पुलिस ने बताया कि वह उसी क्षेत्र में रहता है और घटना के तुरंत बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे जल्द ही पकड़ लिया गया. पीड़िता के पेशे को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह एक निजी फर्म में काम करती है. 

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़), 354D (पीछा करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही, दूसरे आरोपी की तलाश भी जारी है, जो घटना के बाद फरार हो गया था.

Advertisement

इस घटना ने एक बार फिर बेंगलुरु जैसे बड़े महानगर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाएं होने पर तुरंत 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं ताकि अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement