दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया. दिल्ली पुलिस के अफसर उस वक्त हैरान हो गए जब मंगोलपुरी थाने में एक आरोपी हाथ में खून से सना चाकू लेकर पहुंचा. उसके कपड़े खून से सने हुए थे.
हत्या करने के बाद थाने पहुंचा 45 साल के शख्स समीर ने पुलिस को बताया कि वह मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है और उसने अपनी बीवी का कत्ल कर दिया है.
पुलिस ने आनन-फानन में समीर नाम के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया और मौका ए वारदात पर पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया. इससे पहले कि मंगोलपुरी के आई ब्लॉक के 1107 मकान नंबर में बाहर बनी एक दुकान पर पुलिस पहुंचती इससे पहले ही समीर के पड़ोसी बुरी तरह से घायल उसकी पत्नी शबाना को संजय गांधी हॉस्पिटल ले जा चुके थे.
इसे भी क्लिक करें --- पत्नी पर तलाक का दबाव बना रहा था पति, नहीं मानने पर वायरल कर दीं अश्लील तस्वीरें
मंगोलपुरी थाने की पुलिस फिर संजय गांधी अस्पताल की तरफ रवाना हो गई, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि समीर की पत्नी शबाना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि समीर की पत्नी की लहूलुहान लाश दुकान में पड़ी थी और उसके जिस्म पर चाकुओं से कई वार किए गए थे.
आरोपी समीर ने पूछताछ में खुलासा किया बीवी से शराब पीने को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता था. समीर बेरोजगार था. जिसके चलते शबाना ने उसे पिछले 1 महीने से घर के अंदर आने नहीं दिया था.
इस दौरान समीर खानाबदोश की जिंदगी जी रहा था. इसी बात से नाराज समीर ने शबाना की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस दंपति के 21 और 17 साल के दो बच्चे भी हैं. जिनके बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं.
तनसीम हैदर