दिल्लीः पत्नी ने घर से किया बेदखल तो नाराज पति ने चाकू से कर दिया कत्ल

आरोपी समीर ने पूछताछ में खुलासा किया उसकी बीवी से उसका शराब पीने को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता था. समीर बेरोजगार था. जिसके चलते शबाना ने उसे पिछले 1 महीने से घर के अंदर आने नहीं दिया था.

Advertisement
बीवी का कत्ल करने के बाद खुद ही थाने पहुंचा पति बीवी का कत्ल करने के बाद खुद ही थाने पहुंचा पति

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • कत्ल करने के बाद खून से सना चाकू लेकर पहुंचा थाने आरोपी
  • शराब पीने को लेकर अक्सर पत्नी से झगड़ा हुआ करता थाः पुलिस
  • दंपति के 21 और 17 साल के दो बच्चे भी हैं, दोनों के बयान दर्ज

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया. दिल्ली पुलिस के अफसर उस वक्त हैरान हो गए जब मंगोलपुरी थाने में एक आरोपी हाथ में खून से सना चाकू लेकर पहुंचा. उसके कपड़े खून से सने हुए थे.

हत्या करने के बाद थाने पहुंचा 45 साल के शख्स समीर ने पुलिस को बताया कि वह मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है और उसने अपनी बीवी का कत्ल कर दिया है.

Advertisement

पुलिस ने आनन-फानन में समीर नाम के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया और मौका ए वारदात पर पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया. इससे पहले कि मंगोलपुरी के आई ब्लॉक के 1107 मकान नंबर में बाहर बनी एक दुकान पर पुलिस पहुंचती इससे पहले ही समीर के पड़ोसी बुरी तरह से घायल उसकी पत्नी शबाना को संजय गांधी हॉस्पिटल ले जा चुके थे.

इसे भी क्लिक करें --- पत्नी पर तलाक का दबाव बना रहा था पति, नहीं मानने पर वायरल कर दीं अश्लील तस्वीरें

मंगोलपुरी थाने की पुलिस फिर संजय गांधी अस्पताल की तरफ रवाना हो गई, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि समीर की पत्नी शबाना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि समीर की पत्नी की लहूलुहान लाश दुकान में पड़ी थी और उसके जिस्म पर चाकुओं से कई वार किए गए थे.

Advertisement

आरोपी समीर ने पूछताछ में खुलासा किया बीवी से शराब पीने को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता था. समीर बेरोजगार था. जिसके चलते शबाना ने उसे पिछले 1 महीने से घर के अंदर आने नहीं दिया था.

इस दौरान समीर खानाबदोश की जिंदगी जी रहा था. इसी बात से नाराज समीर ने शबाना की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस दंपति के 21 और 17 साल के दो बच्चे भी हैं. जिनके बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement