उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी शादी समारोह में असलहों का प्रदर्शन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. कौशांबी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बारात लेकर जा रहे दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर दो युवक असलहा लहरा कर डांस कर रहे हैं. यह वीडियो कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव का बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक डांस करते-करते राइफल की नली कभी दूल्हे की तरफ तो कभी बारातियों की तरफ कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग इन युवकों को रोकने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन नशे में धुत ये युवक किसी की बात मानने के लिए तैयार नहीं होते.
युवकों की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक असलहा लहराते नजर आ रहा है तो दूसरा भी असलहा लिए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
(इनपुट- अखिलेश कुमार)
aajtak.in