देशभर में गुरुवार (11 मार्च) को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया गया. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसको लेकर एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया. दरअसल, पुलिसकर्मी महाशिवरात्रि पर सड़क पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली महिला का हाथ अपने जूते से दबा रहा था. इस घटना का एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया गया.
क्या है मामला?
दरअसल, वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक महिला सड़क किनारे रुद्राक्ष की माला बेच रही थी. आरोप है कि इसी बीच दशाश्वमेध थाना प्रभारी के गनर मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार वहां आए और उन्होंने महिला के साथ बदसलूकी की. इस घटना का एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें सुधीर कुमार को सड़क पर बैठी रुद्राक्ष की माला बेच रही महिला का हाथ अपने जूते से दबाते हुए देखा जा सकता है.
पुलिसकर्मी पर लिया गया एक्शन
इस फोटो के वायरल होने के बाद वाराणसी के एसएसपी ने आरक्षी सुधीर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. एसएसपी का कहना है जांच में दोषी पाए जाने पर आरक्षी को निलंबित किया जाएगा.
पहले भी ऐसे केस आए हैं सामने
गौरतलब है कि पुलिस की बदसलूकी का एक वीडियो बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भी आया था. जहां एक दरोगा पटरी पर बैठने वाले दुकानदार की सब्जी को लात मारकर हटा रहा है. वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच शुरू करवा दी.
वीडियो में देखा गया कि हाथ में डंडा लिए दरोगा सड़क पर बैठने वाले सब्जी दुकानदारों को हटा रहा है. कुछ दुकानदार खाकीवर्दी वालों को देखकर डर के मारे अपना सामान समेट रहे हैं. इसी दौरान दरोगा एक दुकानदार के पास पहुंचा था और लात मारकर उसे सब्जियों को उठाने के लिए कहता. फिर दुकानदार को बाजू से पकड़कर एक तरफ ले जाता है.
रोशन जायसवाल