UP: घर में घुसे चोर को परिवार वालों ने पकड़ा, कमरे में बंद कर लगाया करंट

यूपी के उन्नाव शुक्लागंज में घर में घुसे एक चोरी के आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया. उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की. आरोपी को करंट (Electric shocks punishment) भी लगाया गया. पुलिस ने आरोपी और उसके साथ मारपीट करने वालों पर केस दर्ज किया है.

Advertisement
चोर को कमरे में बंद कर जमकर पीटा, करंट भी लगाया.   (Photo: Video Grab) चोर को कमरे में बंद कर जमकर पीटा, करंट भी लगाया. (Photo: Video Grab)

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • जेवर और रुपये चुराकर भाग रहे थे आरोपी
  • आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा

यूपी के जनपद उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में देर रात एक घर में दो चोर घुस गए. चोरों ने घर से नकदी और जेवर समेत लाखों का माल उठा लिया. इस दौरान परिवार के लोगों की नींद खुल गई. उन्होंने आवाज लगाई तो चोर भागने लगे. शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़े और एक चोर को पकड़ लिया. वहीं दूसरा चोर माल लेकर भाग निकला. लोगों ने एक चोर को पकड़कर कमरे में बंद कर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे करंट (Electric shocks punishment) के झटके भी दिए. 

Advertisement

घटना की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोप है कि चोरों ने घर में रखे बक्से और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी और जेवर चुरा लिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर लोग चोर के साथ हुई मारपीट और करंट के झटके लगाने की घटना को 'तालिबानी सजा' कहकर संबोधित करने लगे.

आरोपी और पीटने वालों पर केस दर्ज

जानकारी पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोरी के आरोपी से पूछताछ की. ASP उन्नाव शशि शेखर सिंह ने कहा कि आरोपी ने अपना नाम फुरखान पुत्र शकील निवासी गोताखोर बताया. उसने बताया कि उसका साथी वसीम पुत्र रईसुद्दीन मौके से नकदी और जेवर लेकर भाग निकला. पुलिस ने कमरे में बंद आरोपी को लोगों से किसी तरह छुड़ाया और उसे हिरासत में लेकर गंगाघाट कोतवाली ले गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चोरी के आरोपी और उसे पीटने वाले लोगों पर केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement