बीवी ने रची हत्या की साजिश, प्रेमी और दोस्त ने दिया साथ... कार हादसे के पीछे निकली कत्ल की खौफनाक कहानी

तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसे शुरुआत में महज एक सड़क हादसा समझा गया था. लेकिन पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पूरे मामले ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया. एक शोरूम मैनेजर की सुनियोजित हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी.

Advertisement
तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. (File Photo: ITG) तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसे शुरुआत में महज एक सड़क हादसा समझा गया था. लेकिन पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पूरे मामले ने एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया. एक शोरूम मैनेजर की सुनियोजित हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी, जिसमें पत्नी, उसका प्रेमी और एक दोस्त शामिल थे. तीनों को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

13 जुलाई की रात वस्थापुला स्वामी अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रहे थे. तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार कार ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 120 फीट तक घसीटती चली गई. इस हादसे में स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उनके दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में जारी है.

पुलिस जांच के दौरान शुरुआत में यह मामला एक आम सड़क हादसे जैसा लगा. लेकिन जब तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स को खंगाला गया, तो इस एक्सीडेंट के पीछे की साजिश खुलती चली गई. पुलिस को पता चला कि मृतक स्वामी की पत्नी की जान-पहचान मुख्य आरोपी जी. साई कुमार से साल 2017 में हुई थी. साल 2024 में दोनों के बीच दोबारा संपर्क हुआ और यह रिश्ता विवाहेतर संबंध में बदल गया.

Advertisement

इसी दौरान यह भी सामने आया कि स्वामी के पी. महेश नामक व्यक्ति की पत्नी से भी संबंध थे. जब महेश को इस रिश्ते की भनक लगी, तो वह गुस्से से बेकाबू हो गया. उधर, जब स्वामी की पत्नी ने उससे सवाल पूछे, तो उसने मानसिक और शारीरिक रूप से उसका शोषण करना शुरू कर दिया. पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने अपने प्रेमी साई कुमार और महेश के साथ मिलकर स्वामी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 

तीनों ने मिलकर उसकी हत्या को एक दुर्घटना का रूप देने का प्लान बनाया. उसी योजना के तहत 13 जुलाई की रात कार से टक्कर मारकर हत्या को अंजाम दिया गया. लेकिन पुलिस की सतर्कता और डिजिटल ट्रेसिंग ने पूरी सच्चाई सामने ला दी. मंगलवार को पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ हत्या की साजिश, साक्ष्य मिटाने और दुर्घटना का नाटक करने के आरोप है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement