नाइटी पहन कर आया चोर, जूता कारोबारी के घर से 70 लाख के जेवरात और रुपये लेकर हुआ फरार

बेगूसराय के हरर्ख मोहल्ले में नाइटी पहने चोर ने देर रात जूता कारोबारी के घर 45 लाख रुपये और 25 लाख के जेवरात चुरा लिए. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की यह हरकत कैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि चोर ने चेहरा ढका हुआ था. लेकिन पुलिस पहचान करके जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर. सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर.

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • नाइटी पहने चोर ने व्यवसाई के घर की चोरी
  • 45 लाख रुपए और 25 लाख के जेवरात की चोरी

बिहार के बेगूसराय में जूता कारोबारी के घर नाइटी पहनकर आए चोर ने बड़ी ही चालाकी से अलमारी तोड़कर 45 लाख रुपये और 25 लाख के जेवरात चुरा लिए. फिर मौके से फरार हो गया. चोर की ये करतूत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना हरर्ख मोहल्ले की है. 

जानकारी के मुताबिक, जूता-चप्पल के बड़े व्यवसायी मोहम्मद मुन्ना परिवार के साथ घर में सो रहे थे. देर रात 1 बजे नाइटी पहने चोर दाखिल हुआ. उसने कमरे का ताला तोड़ा. फिर वहां गोदरेज की अलमारी का भी ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उसने जमीन बेचकर बहन की शादी के लिए 45 लाख रुपये अलमारी में रखे थे. साथ में 25 लाख के जेवरात भी अलमारी के अंदर रखे थे. चोर सारे के सारे रुपये और गहने लेकर फरार हो गया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. इसमें देखा गया कि चोर नाइटी पहन पर घर में घुसा था. पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को अच्छे से खंगाल रही है. सब इंस्पेक्टर शिल्पी कुमारी ने बताया कि आरोपी ने चेहरा ढका हुआ था, जिससे उसकी पहचान करने में थोड़ी परेशानी आ रही है. लेकिन जल्द ही उसकी पहचान करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उधर, व्यवसायी के घर में चोरी की इस वारदात से सभी लोग परेशान हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से बहन की शादी के लिए रुपये और जेवरात जोड़े थे. लेकिन चोर सब कुछ लेकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.

Advertisement

बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी लोहिया नगर मोहल्ले में भी इसी तरह के कपड़े पहने चोर ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने शक जताया कि हो सकता है वो चोर यही हो. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement