UP: जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह का हवाई फायरिंग वाला वीडियो वायरल, केस दर्ज

इस वीडियो में अर्चना सिंह खुद अपने हाथों से हवा में दनादन गोलियां दाग रही हैं. इस वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है

aajtak.in

  • सुलतानपुर,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है
  • अर्चना सिंह बोलीं- वीडियो 5 साल पुराना है

पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के चुनाव की डेट आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यूपी के सुलतानपुर में संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड से चर्चाओं में आए बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू और यशभद्र सिंह उर्फ मोनू की सगी बहन अर्चना सिंह जो हाल ही में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीती हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisement

इस वीडियो में अर्चना सिंह खुद अपने हाथों से हवा में दनादन गोलियां दाग रही हैं. इस वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अर्चना सिंह का कहना है कि वो जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाली हैं और ये वीडियो चार-पांच साल पुराना है.

उन्होंने शासन पर निशाना साधा और कहा कि वीडियो को इस वक्त प्रशासन के लोग सामने ला रहे हैं तो उनकी मंशा क्या है, ये स्पष्ट है. अभी हाल ही में पुलिस टीम ने अर्चना सिंह के भाई मोनू सिंह को पूछताछ के लिए रात भर थाने में उनके समर्थको के साथ बिठाये रखा था. 

इधर, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि 14 जून की रात में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अर्चना सिंह जो मायंग की रहने वाली हैं उनके द्वारा फायरिंग का वीडियो सामने आया है. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement