UP: मंदिर में पुजारी के बेटे ने लड़की को दिया लव लेटर, परिजनों ने गुस्से में पिता को पीटा

बदायूं के अलापुर में एक पुजारी के बेटे ने मंदिर में आई लड़की को लव लेटर दे दिया. लड़की ने इसकी शिकायत परिजनों से की. जिसके बाद परिजन गुस्से में मंदिर पहुंचे. पुजारी का बेटा वहां नहीं मिला तो उन्होंने पुजारी की ही पिटाई कर दी. साथ ही मंदिर में भी तोड़फोड़ की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • मंदिर आई लड़की को पुजारी के बेटे ने दे दिया लव लेटर
  • लड़की की शिकायत पर परिजनों ने कर दी पुजारी की ही पिटाई
  • पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, अलापुर थानाक्षेत्र के उपरैला में जाहरवीर देव का मंदिर है. यहां पुजारी के बेटे ने मंदिर में पूजा करने आई एक लड़की को लव लेटर दे दिया. जिसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से कर दी.

परिजनों ने गुस्से में आकर पुजारी के बेटे को ढूंढा. लेकिन जब वह मंदिर में नहीं मिला तो लड़की के परिजनों ने उसके बदले पुजारी की ही बेरहमी से पिटाई कर डाली. यही नहीं, उन्होंने मंदिर में तोड़फोड़ भी की और देवी-देवताओं की कुछ प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया. पीड़ित के भाई रमेश ने बताया कि पुजारी रामनिवास जब पूजा करने गया तो कुछ लोगों ने उसे घेर कर लोहे के सरिया से पीटा और मंदिर की मूर्तियां तोड़ दीं.

Advertisement

वहीं, लड़की की मां का कहना है कि उनकी बेटी अक्सर मंदिर जाया करती है. वहां पुजारी का बेटा कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है. काफी बार वह स्कूल जाते समय उसका पीछा भी करता है. लेकिन इस बार उसने सीधे उसे लव लेटर ही दे दिया. इसलिए हम यह सब बर्दाश्त नहीं कर पाए.

उधर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. इसलिए दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement