सीतापुर में International ठग गैंग का भंडाफोड़, 7 अरेस्ट

सीतापुर शहर कोतवाली पुलिस (Sitapur Police) और स्वाट सर्विलांस टीम (SWAT Surveillance Team) ने बुधवार सुबह शहर के बहुगुणा चौक से ठगी करने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग को अपनी गिरफ्तर में लिया. कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से दो ठग नाइजीरियाई हैं. जिनका नाम ओसूजी यू (Osuji U) और दूसरे का नाम ओलिवर ( Oliver) है.

Advertisement
सीतापुर पुलिस की गिरफ्त में गैंग सीतापुर पुलिस की गिरफ्त में गैंग

अरविंद मोहन मिश्रा

  • सीतापुर,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

यूपी के सीतापुर में पुलिस ने ठगी करने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें दो ठग नाइजीरियाई हैं. पुलिस ने इन लोगों के कब्ज़े से ढेर सारे सिम कार्ड, मोबाइल फोन और कैश भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, सीतापुर शहर कोतवाली पुलिस (Sitapur Police) और स्वाट सर्विलांस टीम (SWAT Surveillance Team) ने बुधवार सुबह शहर के बहुगुणा चौक से ठगी करने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग को अपनी गिरफ्तर में लिया. कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से दो ठग नाइजीरियाई हैं. जिनका नाम ओसूजी यू (Osuji U) और दूसरे का नाम ओलिवर ( Oliver) है. बाकि के 5 ठग यूपी के अलग-अलग इलाकों के हैं. पुलिस ने इन लोगों से 75 हज़ार रुपए नगद, 12 एंड्रॉयड फोन, 29 सिमकार्ड समेत 3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

Advertisement

सीतापुर एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि, पकड़ी गई गैंग व्यापारियों को अपनी शिकार बनाती थी. कुछ दिन पहले भी एक व्यापारी से धोखाधड़ी हुई थी. धोखाधड़ी के इस मामले में गिरफ्तार हुए सभी लोग शामिल थे. दो नाइजीरियाई ठग भी गिरफ्तार किए गए हैं जो आइसलैंड के लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया के रहने वाल हैं. वर्तमान में दोनों दिल्ली की डेविड रोड पर रहते हैं. एसपी ने यह भी कहा कि, इन लोगों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. जिससे और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

हाल ही में UP STF ने मिर्जापुर से सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट बनाकर देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया था. गैंग एक लाख रुपये में ज्यादा अंको वाली फर्जी मार्कशीट बनाकर लोगों को देते थे. गैंग के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश शिक्षा विभाग की फर्जी वेबसाइट तक बना दी थी. एसटीएफ को इन लोगों के पास 2 दर्जन के करीब फर्जी मार्कशीट मिली थीं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement