सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले कालू की बहन आई सामने, किया बड़ा खुलासा

सलमान खान के घर पर गोली चलाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर विशाल उर्फ कालू का नाम सामने आ रहा है. अब कालू की बहन ने बताया कि उसका भाई फरवरी से घर से गायब है और वो बहुत परेशान हैं. कालू की बहन ने बताया कि बार-बार पुलिसवाले घर आकर एनकाउंटर करने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement
अब शूटर कालू की बहन आई सामने अब शूटर कालू की बहन आई सामने

नीरज वशिष्ठ

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

बॉलीवुड दबंग सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आया है. मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले शख्स का जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है उसमें दिख रहे व्यक्ति का चेहरा विशाल राहुल उर्फ कालू से मिल रहा है जो इसी गैंग का शूटर है. आशंका जताई जा रही है कि गोली उसी ने चलाई है.

Advertisement

बता दें कि कालू लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और एक बुकी का कत्ल कर सुर्खियों में आया था. इसके बाद आज तक की टीम ने विशाल उर्फ कालू की बहन से बातचीत की जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं. कालू की बहन ने बताया कि बीते फरवरी महीने से उसका भाई घर से गायब है और उससे उसका कोई संपर्क नहीं है. वो अपने भाई को लेकर बहुत परेशान है.

भाई के एनकाउंटर की दे रहे धमकी: कालू की बहन

कालू की बहन ने बताया कि 7 मार्च के बाद से ही पुलिसवाले उसके घर आ रहे और कालू के बारे में बार-बार पूछ रहे हैं. बता दें कि 29 फरवरी को क्रिकेट बुकी सचिन गौदा की रोहतक में हुई थी जिसके बाद से ही विशाल उर्फ कालू घर से गायब चल रहा है. 

Advertisement

कालू ने 10वीं तक पढ़ाई की है और वो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है. विशाल उर्फ कालू तीन भाइयों में सबसे छोटा है. कालू की बहन ने बताया कि एक दिन पहले भी दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की टीम आई थी और एनकाउंटर की धमकी देकर गए थे. युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे भी उठा लेने की धमकी दी है.

कालू पर कई मामले दर्ज

कालू के खिलाफ 5 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फायरिंग और बाइक चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक विशाल के खिलाफ गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली में भी केस दर्ज हैं.

हाल के दिनों में विशाल, हरियाणा के रोहतक में लॉरेंश बिश्नोई के इशारे पर एक बुकी का कत्ल किया था. सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात में वो गोली चलाता दिखाई दिया था. विशाल, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement