दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर लाखों रुपए के सोने की तस्करी के आरोप में राजस्थान के एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. कस्टम्स विभाग ने रविवार को बताया कि आरोपी करीब 1.91 करोड़ रुपए के सोने की तस्करी कर रहा था. प्रोफाइलिंग के आधार पर शुक्रवार को दुबई से आने के बाद आरोपी को रोका गया.
कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "आरोपी यात्री दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. उसके सामान की एक्स-रे जांच करने पर संदिग्ध तस्वीरें देखी गईं. डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) पर जांच करने पर यात्री की तरफ से कोई बीप की आवाज नहीं आई. हालांकि, सामान की विस्तृत जांच करने पर दो किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद की गई.''
बताया गया आरोपी की उम्र 40 साल है. वो राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से सोना जब्त कर लिया गया है. बताते चलें कि इसी साल फरवरी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए एक युवक के पास से 6.08 करोड़ रुपए के हीरे जड़े सोने का हार जब्त किया गया था.
दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने आरोपी तस्कर के खिलाफ बीएनएस की धारा 104 के तहत केस दर्ज किया था. इसके साथ ही कस्टम एक्ट 1962 की धारा 110 के तहत हार को जब्त कर लिया. एक कस्टम अधिकारी ने बताया था कि 12 फरवरी को बैंकॉक से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे एक यात्री की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई.
उसके सामान के जांच के दौरान करीब 40 ग्राम वजन का हीरा जड़ा सोने का हार बरामद किया गया. इसकी कुल कीमत 6,08,97,329 रुपए (6.08 करोड़) थी. इसी तरह पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अंडरगारमेंट्स और इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाए 1.2 किलोग्राम से अधिक सोना को कस्टम विभाग ने जब्त किया था.
इस मामले में 41 और 36 वर्ष के उम्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. रियाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. कस्टम डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दो लोगों को रोका. उनकी तलाशी ली गई थी.
aajtak.in