पकड़े गए सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में धौलपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को पकड़ा है, जिन्होंने कथित तौर पर मूसेवाला की रेकी की थी. इन दोनों गुर्गों से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की टीम धौलपुर पहुंची और पुलिस स्टेशन में उनसे पूछताछ की है. पुलिस उनकी भूमिकाओं की जांच कर रही है.

Advertisement
धौलपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को पकड़ा धौलपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को पकड़ा

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • मूसेवाला की रेकी करने वाले दो गुर्गों से पूछताछ
  • धौलपुर में हुई पूछताछ, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं दोनों सदस्य

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सोमवार को पंजाब पुलिस धौलपुर पहुंची और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पकड़े गए दो गुर्गो से पूछताछ की. पंजाब के मानसा जिले के एसपी धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ धौलपुर जिला कोतवाली पहुंचे, जहां मूसेवाला की हत्या से जुड़े दो गुर्गों को पकड़ कर रखा गया था.

पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में साजिश रचने के साथ अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है. जिले के मनियां क्षेत्र के डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस की टीम धौलपुर पहुंची हैं. पकड़े गए दोनों बदमाश पंजाब में उसकी रेकी करने गए थे. उन्होंने कहा इसके साथ ही अन्य वारदातों में पूछताछ करने के लिए पंजाब पुलिस आई है. 
      
गौरतलब है कि धौलपुर पुलिस ने दो जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे दिनेश उर्फ गंगा राम और संदीप अहीर को गिरफ्तार किया था. दोनों बदमाशों ने धौलपुर के पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के यहां शरण ली थी.

Advertisement

सोमवार को राजस्थान पहुंची पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर दोनों बदमाशों से कोतवाली थाने में पूछताछ की. यह पूछताछ मानसा जिले के एसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में हुई है.

पंजाब पुलिस को सिंगर मूसेवाला हत्याकांड की जांच के दौरान इन दोनों बदमाशों के उस इलाके में मौजूदगी के सबूत मिले थे. उस इलाके में उनकी मौजूदगी को लेकर अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. 

पंजाब पुलिस बदमाशों से पंजाब में किस-किस से संपर्क हैं, इसको लेकर जानकारी जुटा रही है. इसके अलावा मूसेवाला के मर्डर वाली जगह पर दोनों बदमाशों की मौजूदगी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement