जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित (Jammu and Kashmir, Rajasthan National Route) कस्बा नौशहरा पन्नूआ में HDFC बैंक से तीन लुटेरों ने 30 लाख की नकदी लूट ली. बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड (Security Guard Gun) की डबल बैरल राइफल, महिला खजांची की सोने की चेन व मोबाइल फोन छीन लिए. बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए. थाना सरहाली की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह लूट की घटना पंजाब के जिला तरनतारन (District Tarn Taran of Punjab) के थाना सरहाली अंतर्गत कस्बा नौशहरा पन्नूआ की है. यहां एचडीएफसी बैंक में दोपहर सवा दो बजे तीन बदमाश दाखिल हुए. एक बदमाश ने बैंक के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड के सिर में पिस्तौल का बट मार दिया और 12 बोर की लाइसेंसी राइफल छीन ली. वहीं दूसरे लुटेरे ने बैंक के ब्रांच मैनेजर अशीष अरोड़ा को निशाने पर लिया, जबकि तीसरे लुटेरे ने केबिन में जाकर महिला कैशियर पर पिस्तौल तान दी और 30 लाख की राशि लूट ली.
महिला कैशियर की चेन और मैनेजर का ले गए मोबाइल
जाते समय बदमाशों ने महिला कैशियर के गले से सोने की चेन, एक मोबाइल, बैंक मैनेजर का मोबाइल भी ले गए. यह तीनों लुटेरे बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए. लुटेरों ने महज 45 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया. बदमाश दो बाइक से आए थे. घटना की जानकारी मिलते ही तरनतारन के एसएसपी गुल नीत सिंह खुराना मौके पर पहुंचे और इलाके की नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
वहीं इस मामले में SSP गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि अज्ञात लुटेरों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तरनतारन जिले की बात करें तो पिछले 2 महीने में बैंक में डकैती की यह तीसरी बड़ी घटना है. एचडीएफसी बैंक के सामने एक घर है और वहां के निवासी का कहना है कि लूट की घटना उनके CCTV में कैद है. लुटेरे जाते समय बैंक के कर्मचारियों का सोना भी ले गए हैं.
जगदीप सिंह