पेमेंट नहीं किया लेकिन रसीद जारी, 25 से ज्यादा ज्वेलरी शॉप को ठगने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके से पुलिस ने एक ऐसे हाइटैक चोर को गिरफ्तार किया है जो ऐप के जरिए ज्वेलरी शॉप के मालिकों को ठग रहा था. ठगने का तरीका भी उसका काफी अलग था. वो एक ऐप के जरिए ऑनलाइन पेयमेंट करता था जिसमें बिल की रसीद तो दिखाई जाती थी लेकिन बैंक में पैसे नहीं पहुंचते थे.

Advertisement
25 से ज्यादा ज्वेलरी शॉप को ठगने वाला इंजीनियर गिरफ्तार 25 से ज्यादा ज्वेलरी शॉप को ठगने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • ऑनलाइन ऐप के जरिए ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • 25 ज्वेलरी शॉप मालिकों को ठगा, सिर पर था कर्ज

पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके से पुलिस ने एक ऐसे हाइटैक चोर को गिरफ्तार किया है जो ऐप के जरिए ज्वेलरी शॉप के मालिकों को ठग रहा था. ठगने का तरीका भी उसका काफी अलग था. वो एक ऐप के जरिए ऑनलाइन पेयमेंट करता था जिसमें बिल की रसीद तो दिखाई जाती थी लेकिन बैंक में पैसे नहीं पहुंचते थे.

पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठगी की इस वारदात को अंजाम देने वाले 22 वर्षीय युवक का नाम निखिल सुधीर जैन है जो औरंगाबाद के लासुर इलाके का रहने वाला है. फिलहाल निखिल पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज में I.T इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है और उंड्री इलाके में किराए पर रहता है. जानकारी मिली है कि वो अपने क्रेडिट कार्ड का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करता था जिस वजह से उस पर काफी कर्ज चढ़ चुका था और चुकाना उसके लिए मुमकिन नहीं हो रहा था.

Advertisement

लेकिन तब निखिल को यूट्यूब वीडियो के जरिए प्रैंक पेमेंट ऐप के बारे में पता चला. इस ऐप के जरिए फर्जी ट्रांजैक्शन किए जाते थे और कई लोगों को ठगा गया. आरोपी निखिल ने भी यही तरीका अपनाया और कई ज्वेलरी मालिकों से लाखों के गहने खरीदे लेकिन पेयमेंट नहीं की गई. फिर जब ज्वेलरी शॉप के मालिकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तब जाकर चोर के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निखिल को धर दबोचा और पूछताछ के दौरन उसने अपना जुर्म की कुबूल कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब तक 105 ग्राम सोने के गहनों के साथ 1 मोबाइल फोन और 1 स्कूटर बरामद कर लिया है. पांच लाख से ज्यादा का सामान भी आरोपी के पास से जब्त किया गया है. अभी के लिए पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अकेले ही इन चोरियों को अंजाम देता था या फिर और भी लोग उसके साथ शामिल थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement