फिल्मी स्टाइल में लूट: बाइक से मारी टक्कर, गिरते ही 7 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए बदमाश

मेरठ में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के दो मैनेजरों से दिनदहाड़े 7 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से इलाके हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

Advertisement
बदमाशों ने पेट्रोल पंप के दो मैनेजरों से 7 लाख रुपये लूटे (फोटो-आजतक) बदमाशों ने पेट्रोल पंप के दो मैनेजरों से 7 लाख रुपये लूटे (फोटो-आजतक)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 7 लाख रुपये
  • पेट्रोल पंप मैनेजर बैंक में जमा करने जा रहे थे रुपये

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पेट्रोल पंप मैनेजर से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 7 लाख लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी, सीओ दौराला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास लगे  सीसीटीवी की फुटेज खंगाला गया. पीड़ित मैनेजर ने पुलिस को बताया कि जब उसने लूटपाट का विरोध किया तो उसे डंडों से पीटा भी गया.  

Advertisement

यह मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के दिल्ली देहरादून मार्ग का है. जहां लाला मोहम्मदपुर गांव के पास हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप के मैनेजर बाइक से सात लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे.पीछे से दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें टक्कर मारी और वो गिर गए फिर हथियारों के बल पर मैनेजर से नोटों भरा बैग लूट लिया.

मेरठ एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर एक इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है. जिसके मालिक के द्वारा सूचना दी गई कि उसके 2 मैनेजर लगभग 6 - 7 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए लेकर जा रहे थे. रास्ते में इन दोनों को कुछ लोगों ने रोक लिया और मारपीटकर बैग छनी लिया. पुलिस के द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement