ओडिशा: जादू-टोने के शक में भीड़ ने बुरी तरह पीटा, पेशाब पीने-मल खाने को किया मजबूर

ओडिशा में जादू-टोने के शक में एक शख्स को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शख्स को ना सिर्फ पीटा गया बल्कि बदमाशों ने उसे पेशाब पीने पर भी मजबूर किया.

Advertisement
ओडिशा में जादू-टोने के शक में मारपीट (सांकेतिक फोटो) ओडिशा में जादू-टोने के शक में मारपीट (सांकेतिक फोटो)

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • ओडिशा में जादू-टोने के शक में मारपीट
  • मार-मारकर शख्स को गांववालों ने अधमरा किया

ओडिशा में जादू-टोने के शक में एक शख्स को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शख्स को ना सिर्फ पीटा गया बल्कि बदमाशों ने उसे पेशाब पीने, मल खाने पर भी मजबूर किया. मामले में अब तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. शख्स जिसके साथ यह मारपीट हुई उनका नाम हदीबंधु बगरती है. मारपीट के बाद से वह घबराए हुए हैं, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटना ओडिशा (Odisha) के बलांगीर जिले की है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना 3 जुलाई को हुई थी. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इसका पता चला.

लोग बीमार हुए तो बगरती पर गया शक 

जानकारी के मुताबिक, बलांगीर जिले के गांव में कुछ लोग बीमार पड़ने लगे थे. बीमारी की वजह पता नहीं चल पा रही थी. गांववालों को शक हुआ कि यह बीमारी हदीबंधु बगरती के काले जादू-टोने की वजह से है. इसके बाद गांववालों ने एक मीटिंग की और फिर हदीबंधु बगरती को 'सबक' सिखाने की साजिश रची.

फिर 3 जुलाई को गांववाले लाठी और डंडों के संग बगरती के घर आ धमके और उसे वहां से बाहर निकालकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. पुलिस को इसकी जानकारी 3 जुलाई को ही लग गई थी. किसी स्थानीय ने पुलिस को फोन करके बुलाया था. वहां उन्होंने मारपीट कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया था और बगरती को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. 

Advertisement

इंडिया टुडे से बातचीत में पुलिस ने बताया है कि कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ बगरती के परिवार का आरोप है कि पुलिस देरी से आई थी. बातचीत में परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वालों ने बगरती को पेशाब पीने और मल खाने तक पर मजबूर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement