Haryana: हुक्का पीने के दौरान हुआ विवाद, सगे चाचा ने 2 भतीजों पर चाकू से गोदा, एक की मौत

Haryana: करनाल के गांव बड़ौता में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मामूली कहासुनी को लेकर सगे चाचा ने अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. जबकि दूसरा भतीजा इस हमले में घायल हो गया. हुक्का पीने के दौरान यह विवाद हुआ था.

Advertisement
मृतक (फाइल फोटो) मृतक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • करनाल,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

हरियाणा में करनाल जिले के बड़ौता गांव में चाचा ने अपने ही भतीजे को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि मृतक के बड़े भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. इस घटना से परिवार और रिश्तेदारों में मातम का माहौल है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है.

Advertisement

चाचा-चाची समेत 7 लोगों पर हत्या का आरोप

बीती रात करीब 9 बजे गांव बड़ौता में किसी बात को लेकर चाचा-भतीजों में झगड़ा हो गया. जिसमें चाचा ने अपने परिवार और कुछ लोगों के साथ मिलकर भतीजे अरुण उर्फ सनम (16) समेत उसके बड़े भाई अमन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. जहां अरुण ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हुक्का पीने को लेकर हुआ विवाद

परिजनों ने बताया कि अरुण उर्फ सनम अपने दोस्तों के साथ रात करीब 9 बजे चौपाल के पास हुक्का पी रहा था. इस दौरान चाचा राजेश और भतीजे अरुण के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि जब अरुण की मां सुमन ने देवर राजेश का विरोध किया, तो उसने सुमन पर हाथ उठा दिया. जिस पर अरुण को गुस्सा आ गया और उसका चाचा के साथ झगड़ा हो गया.

Advertisement

झगड़ा इतना बढ़ हो गया कि राजेश ने अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर अरुण पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें अरुण और उसका बड़ा भाई अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अमन का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा  है. जबकि अरुण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इस मामले में थाना प्रभारी सजन सिंह ने बताया कि अरुण उर्फ सनम का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जबकि अमन का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्या का आरोप चाचा सहित कुछ लोग पर लगा है. दो-तीन दिन पहले कुछ कहा सुनी हुई थी जिसको लेकर बीती रात झगड़ा हुआ. जिसके बाद चाचा और कुछ लोगो ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

(रिपोर्ट- कमल दीप)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement