गर्भवती मामी ने की थी 20 महीने के भांजे की हत्या, अब 14 दिन के बच्चे के साथ गई जेल

Bharatpur News: 20 माह के मासूम बच्चे की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी मामी को गिफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 1 नवंबर को जब मीना अपने बच्चे को घर पर सुलाकर पशुओं को चारा लेने चली गई. उस दौरान पूनम ने अपने मासूम भांजे को उठाया और पानी की टंकी में डुबो दिया था.  

Advertisement
बच्चे की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार बच्चे की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में 20 माह के मासूम बच्चे की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी मामी को गिरफ्तार किया है. इस घटना के खुलासे के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि ननद और भाभी के बीच रोज झगड़े होते थे. जिसके चलते भाभी ने अपनी ननद के 20 माह के बच्चे की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी थी. 

Advertisement

यह मामला नगर थाना इलाके के गांव चिरावल गुर्जर का है. जहां मीना नाम महिला अपने 20 माह के बच्चे के साथ मां के घर पर रह रही थी. लेकिन मीना के अपनी भाभी पूनम के साथ रिश्ते बेहद खराब थे. दोनों के बीच आए दिन किसी ना किसी बात पर झगड़ा होता था. पिछले 1 नवंबर को जब मीना अपने बच्चे को घर पर सुलाकर पशुओं को चारा लेने चली गई. उस दौरान मौका देखकर पूनम ने अपने मासूम भांजे को उठाया और छत पर पानी की टंकी में डुबो दिया. 

दादा ने कराया था केस:

मृतक बच्चे के दादा हरिराम जाटव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहू अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही थी. उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पोते को किसी ने पानी की टंकी में डुबोकर मारा डाला है. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को बच्ची की गर्भवती मामी पर पूनम पर शक हुआ. पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की और उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया.  

Advertisement

पूनम ने पुलिस को बताया कि ननद मीना अपने बेटे के साथ काफी समय से उनके घर पर रह रही थी. जिसकी वजह से उनके आपस में झगड़े होते थे. मेरी सास व मेरी ननद मुझे बात-बात पर ताना मारती रहती थी. 1 नवंबर को मेरी ननद मीना अपने बेटे को घर में सुला कर बाहर चली गई. 

फिर में गुस्से के चलते उसके मासूम बेटे को छत पर रखी पानी की टंकी में डुबो दिया. बच्चे की हत्या करने के जुर्म में पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूनम के साथ उसका 14 दिन का नवजात बच्चा भी है. जब उसने अपने भांजे की हत्या की थी उस समय वह गर्भवती थी. 

नगर थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में 1 बच्चे का शव घर मे पानी की टंकी में पड़ा हुआ है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की तो मृतक बच्चे की मामी पर शक हुआ.  मामी ने अपने भांजे की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या की थी.  पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement