मुंबई में एक मैक्सिकन महिला डीजे के साथ रेप और यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है. विदेशी महिला के साथ दरिंदगी करने वाले 36 साल के आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक म्यूजिक इवेंट कंपनी का मालिक है. उसने पीड़िता को उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी थी.
इस संगीन इल्जाम में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान प्रतीक पांडे के रूप में हुई है, जो एक एंटरटेनमेंट कंपनी का संस्थापक और निदेशक भी है. उसे डांस म्यूजिक समारोह और कार्यक्रम आयोजित करने में महारत हासिल है. आरोप है कि आरोपी प्रतीक ने 31 वर्षीय मैक्सिकन महिला का यौन शोषण किया और फेवर मांगा. हालांकि, पांडे शादीशुदा है. उसकी शादी साल 2020 में हुई थी.
पीड़िता मेक्सिको के टबैस्को की रहने वाली है. पीड़िता के साथ कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोह, टुमॉरोलैंड में भी कई मौकों पर ज्यादती की गई थी. उसने पीड़िता के पुरुष मित्र को भी जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी उसे ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर करता था और उसे आपत्तिजनक तस्वीरें, भद्दे और धमकी भरे मैसेज और अश्लील संदेश भी भेजता था.
वकील के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उसके म्यूजिक करियर को बर्बाद कर देगा. आरोपी के जैसे लोग विदेशी नागरिकों का काम देने के नाम पर उत्पीड़न और यौन शोषण करते हैं और यह हर कीमत पर रुकना चाहिए. पठान ने बताया कि पीड़िता पहली बार प्रतीक पांडे से जुलाई 2017 में मिली थी और वह म्यूजिक इवेंट और डीजे के काम को लेकर आरोपी से मिलती रही. शुरुआत में मॉडल बनने के लिए ही वो मुंबई आई थीं.
नाम न छापने की शर्त पर पीड़िता ने कहा, "मैं मैक्सिकन वाणिज्य दूतावास के संपर्क में हूं, जो सहायता की पेशकश कर रहे हैं और वे पुलिस के साथ भी संपर्क में हैं. मैंने किसी काम की मांग नहीं की थी, लेकिन बस कुछ काम करने की कोशिश कर रही थी. इस शोषण के सिलसिले की शुरुआत सबसे पहले साल 2019 में व्हाट्सएप पर सेक्सुअल चुटकुलों और संदेशों के रूप में हुई."
पीड़िता ने बताया, "आरोपी ने पहले अपने बांद्रा स्थित घर पर मेरे साथ जबरदस्ती की और बाद में काम देने के बदले में मुझे सेक्सुअली परेशान किया. वह चलते ऑटोरिक्शा में मेरा हाथ पकड़ लेता था और गलत तरीके से मुझसे अपने निजी अंगों को छूने के लिए कहता था. इस तरह की आखिरी घटना इसी साल अगस्त में हुई थी. मैंने यह सब पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन फिर उसने मेरे दोस्तों और मुझे धमकी भरे संदेश भेजने शुरू कर दिए और कहा कि वह मेरा करियर खत्म कर देगा. आघात और यातना तब बढ़ गई, जब उसने उन लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया, जो मुझे काम देते थे."
बांद्रा पुलिस स्टेशन ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ बलात्कार, अप्राकृतिक यौन संबंध, आपराधिक धमकी, यौन उत्पीड़न, पीछा करना और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब अदालत ने प्रतीक पांडे को 2 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.
(मुंबई से देव कोटक का इनपुट)
aajtak.in