पत्नी ने छाते से पीटा, पति ने मारा मुक्का...प्लेटफॉर्म से गिरे शख्स को रगड़ते ले गई ट्रेन

जब शीतल झगड़ रही थी, तो उसके पति अविनाश ने देखा कि कोई उसकी पत्नी से लड़ रहा है. जवाब में अविनाश ने उस व्यक्ति को जोरदार घूसा जड़ दिया, जिससे वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जैसे ही व्यक्ति ट्रैक पर गिरा, पास से गुजर रही लोकल ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच ऐसे रगड़ता चला गया शख्स. ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच ऐसे रगड़ता चला गया शख्स.

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Mumbai News: दादर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अपराध शाखा ने एक पति और पत्नी को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस जोड़े पर एक व्यक्ति की मौत में शामिल होने का आरोप है.

जीआरपी पुलिस के अनुसार, शीतल माने (30) और उनके पति अविनाश (35) मानखुर्द जाने के इरादे से रविवार रात करीब 9:15 बजे सायन स्टेशन पहुंचे थे. वहीं, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शीतल को एक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारी से धक्का लग गया. इस घटना से शीतल गुस्सा हो गई और उसने कर्मचारी को अपने छाते से मारना शुरू कर दिया.

Advertisement

जब शीतल झगड़ रही थी, तो उसके पति अविनाश ने देखा कि कोई उसकी पत्नी से लड़ रहा है. जवाब में अविनाश ने उस व्यक्ति को जोरदार घूसा जड़ दिया, जिससे वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जैसे ही व्यक्ति ट्रैक पर गिरा, पास से गुजर रही लोकल ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.  

शुरुआत में दादर जीआरपी ने इस घटना के लिए एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी. हालांकि, जीआरपी क्राइम ब्रांच द्वारा आगे की जांच करने पर पता चला कि मृत व्यक्ति का नाम दिनेश राठौड़ (26) था, जो मुंबई BEST मे लिए काम करता था. सायन स्टेशन के सीसीटीवी के फुटेज से पुष्टि हुई कि अविनाश के प्रहार से राठौड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया था.

पूछताछ करने के बाद, अपराध शाखा ने अविनाश माने और शीतल को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें दादर जीआरपी को सौंप दिया. भारतीय दंड संहिता की धारा 304(2) और 34 के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर जोड़े को गिरफ्तार किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement