नोएडा: रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाली मां-बेटी गिरफ्तार

बलात्कार के मुकदमे (Rape Case) में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने वाली एक महिला और उसकी बेटी को नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस ने मां-बेटी को किया गिरफ्तार पुलिस ने मां-बेटी को किया गिरफ्तार

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 AM IST
  • झूठे रेप केस में फंसाने की देती थीं धमकी
  • पुलिस ने मां-बेटी को किया गिरफ्तार

बलात्कार के मुकदमे (Rape Case) में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने वाली एक महिला और उसकी बेटी को नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक छनरा इलाके में रहने वाले एक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बाबू महतो की पत्नी संकरी महत्व और उसकी बेटी पूजा उसके भाई को बलात्कार के इल्जाम में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर रही है.

Advertisement

सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी मां-बेटियां दोनों ही पीड़ित को लगातार जेल भेज देना और बलात्कार का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकियां दे रही थीं.

पुलिस को पीड़ित के तरफ से कई पुख्ता सबूत भी मिले जो यह बात जाहिर करते थे कि मां-बेटी एक बेगुनाह के खिलाफ साजिश रच रही थी. 

पूरी पड़ताल करने के बाद नोएडा पुलिस ने मां बेटी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने दोनों मां- बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement