मां ने बेटी को 10 महीने पहले घर में दफनाया, सऊदी में रह रहे पिता के E-mail से खुला राज

पुलिस के मुताबिक, 7 जून को सऊदी अरब में रह रहे ताहिर ने अपनी बेटी के बारे में ई-मेल पर शिकायत दी थी. जिसमें ताहिर ने अपनी पत्नी पर बेटी की हत्या का शक जताया था. ताहिर ने ई-मेल में लिखा था कि जब भी वह अपनी पत्नी से अपनी बेटी प्रवीणा से बात कराने के लिए कहता है, तो वह बहाने बनाती है और बात नहीं कराती है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सचिन गौड़

  • फरीदाबाद,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

फरीदाबाद के गांव धौज में 10 महीने पहले घर में दफनाए गए लड़की के कंकाल को पुलिस ने बरामद किया है. सऊदी अरब में रह रहे लड़की के पिता की ओर से ई-मेल पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. 7 जून को पुलिस कमिश्नर को मिले ई-मेल पर पुलिस ने मामले की जांच की और हत्या की खबर की पुष्टि होने पर मृतक की मां से पूछताछ की.

Advertisement

थाना धौज के प्रभारी ने बताया कि 7 जून को सऊदी अरब में रह रहे ताहिर ने अपनी बेटी के बारे में ई-मेल पर शिकायत दी थी. जिसमें ताहिर ने अपनी पत्नी पर बेटी की हत्या का शक जताया था. ताहिर ने ई-मेल में लिखा था कि जब भी वह अपनी पत्नी से अपनी बेटी प्रवीणा से बात कराने के लिए कहता है, तो वह बहाने बनाती है और बात नहीं कराती है.

ये भी पढ़ें- बेटी की शादी से किया इनकार, ईद के दिन शख्स ने घर आकर लड़की के पिता को मार डाला

पुलिस ने ताहिर की पत्नी हनीफा से की पूछताछ

थाना धौज के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि जब उन्होंने ताहिर की पत्नी हनीफा से पूछताछ की, तो हनीफा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गांव के ही एक लड़के के साथ भाग गई थी और बाद में वापस आ गई. लेकिन इसके बाद वह शर्मिंदगी महसूस कर रही थी. इसके चलते उसने फांसी लगा ली और बदनामी से बचने के लिए उन्होंने उसे घर में ही दफना दिया.

Advertisement
मौके पर मौजूद पुलिस.

'जांच में लड़की की हत्या करने का कोई सबूत नहीं' 

एसएचओ शमशेर सिंह ने आगे बताया कि ताहिर पिछले 8-10 सालों से सऊदी अरब में रह रहा है और उनके आठ बच्चे हैं. शुरुआती जांच में लड़की की हत्या करने का कोई सबूत नहीं मिला है और मामला संदिग्ध है. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. 

मृतक की मां ने कही ये बात

वहीं, मृतक लड़की प्रवीणा की मां हनीफा ने कहा कि उन्होंने प्रवीणा की हत्या नहीं की है, बल्कि उसने खुद को फांसी लगाई है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कई बार घर से भाग चुकी थी. इसके चलते वे घर को बंद रखते थे. बदनामी के डर से उन्होंने बेटी को घर में ही दफना दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement