Mokama: अज्ञात वाहन ने अधेड़ को रौंदा, चार घंटे तक हाइवे रहा जाम

मोकामा के थाना घोसवारी क्षेत्र के गांव रामनगर का रहने वाला 48 वर्षीय जितेन्द्र कुमार तेल मिल जा रहा था. बताया गया है कि जितेन्द्र नेशनल हाइवे- 83 पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
नेशनल हाइवे- 83 पर हुआ हादसा. नेशनल हाइवे- 83 पर हुआ हादसा.

aajtak.in

  • मोकामा,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • नेशनल हाइवे- 83 पर हुआ हादसा
  • मृतक के परिवार को दी गई सहायता राशि
  • ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे- 83 पर जाम लगाकर किया हंगामा

बिहार के मोकामा में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को रौंद दिया. अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे- 83 पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. करीब चार घंटे तक हाइवे जाम रहा. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया गया. 

Advertisement

यहां का है मामला 
मोकामा के थाना घोसवारी क्षेत्र के गांव रामनगर का रहने वाला 48 वर्षीय जितेन्द्र कुमार तेल मिल जा रहा था. बताया गया है कि जितेन्द्र नेशनल हाइवे- 83 पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से  आक्रोशित​ जितेन्द्र के परिजनों और ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

चार घंटे तक रहा जाम
नेशनल हाइवे पर करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिवारीजनों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की जा रही थी. प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

इसके बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने, तो पीड़ित परिवार को मौके पर ही 20 हजार रुपये का सहायता चेक देकर शांत किया गया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जिसके बाद हाइवे पर यातायात सुचारू हो सका.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement