गुजरात: भिखारिन की जान लेने पर उतारू थी भीड़, पुलिस ने बचाया

महिला की उम्र 50 साल है. बताया जा रहा है कि जब महिला गांव में भीख मांग रही थी. तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने महिला को बच्चा चोर बताकर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसी वक्त यहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पहुंच गई और महिला को लोगों के चुंगल से छुड़ाया.

Advertisement
महिला नवसारी की रहने वाली है. महिला नवसारी की रहने वाली है.

गोपी घांघर

  • वलसाड ,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • गुजरात के वलसाड में मॉब लिंचिंग का मामला
  • भीख मांगने पहुंची महिला के साथ हुई मारपीट
  • महिला पर लगाया बच्चा चोरी का आरोप

गुजरात के वलसाड में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां भीख मांग रही महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने पिटाई कर दी. मामला वलसाड के पारडी तहसील के परिया गांव का है. बताया जा रहा है कि महिला नवरात्रि के चलते घर घर भीख मांग रही थी. 

महिला की उम्र 50 साल है. बताया जा रहा है कि जब महिला गांव में भीख मांग रही थी. तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने महिला को बच्चा चोर बताकर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसी वक्त यहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पहुंच गई और महिला को लोगों के चुंगल से छुड़ाया. 

Advertisement

अस्पताल में भर्ती कराया गया
महिला को पुलिस ने बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला की पुटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला नवसारी की रहने वाली है. वह भीख मांगने के लिए वलसाड आई थी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों पर मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज किया है. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पुलिस वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने महिला को बच्चा चोर बताकर मारपीट की. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement