UP: घरवाली और 'बाहरवाली' के चक्कर में युवक ने खुद को मार ली गोली, मौत

हरदोई में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. शादी के बाद भी वह शादीशुदा प्रेमिका के साथ रिश्ते में था. इस वजह से घरवाले और पत्नी से उसकी अक्सर कहासुनी होती रहती थी.

Advertisement
मृतक श्याम प्रकाश गुप्ता (फाइल फोटो) मृतक श्याम प्रकाश गुप्ता (फाइल फोटो)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घरवाली और 'बाहरवाली' के चक्कर में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, युवक की दो साल पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी से पहले से ही उसकी शादीशुदा प्रेमिका भी थी. प्रेमिका के साथ वह अभी भी रिश्ते में था. इस वजह से घर में पत्नी और परिवार वालों से उसकी लगातार कलह हो रही थी.

Advertisement

रविवार रात युवक की परिवार वालों और पत्नी से कहासुनी हुई और उसने अपने सिर में अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हैरान कर देने वाला मामला बेहटा गोकुल थाने का है.

30 साल के युवक की शादी दो साल पहले हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी से पहले से ही शादीशुदा युवती से उसका प्रेम प्रसंग था. इस रिश्ते को लेकर उसके परिवार वालों और पत्नी को एतराज था और उन लोगों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की. इस वजह से घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था. यह भी चर्चा थी कि उसने गुपचुप तरीके से प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली थी.

लगातार कलह और झगड़े के बीच रविवार की रात परिजनों और पत्नी के साथ युवक की जमकर बहस हुई. इसी दौरान उसने घर में अवैध तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

दुर्गेश सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक, हरदोई) ने बताया कि युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की. पता चला है कि कुछ उसका पारिवारिक विवाद था. लोगों को शक था कि उसका कहीं और प्रेम प्रसंग चल रहा है और इस वजह से परिवार में झगड़ा होता रहा था. मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement