Maharashtra: अकोला में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर खुलासा

महाराष्ट्र के अकोला जिले (Maharashtra Akola) से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर आई. यहां एक सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी से कई बार दुष्कर्म किया. वह उसे कोल्ड ​ड्रिंक में शराब मिलाकर पिता देता था. दुष्कर्म (Rape) की जानकारी तब हुई, जब वह प्रेग्नेंट (Pregnant) हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार.  (Symbolic image) पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार. (Symbolic image)

धनंजय साबले / अनूप सिन्हा

  • अकोला/जमशेदपुर,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिला देता था शराब
  • आरोपी कई बार कर चुका था दुष्कर्म

महाराष्ट्र के अकोला जिले (Akola district of Maharashtra) में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी (Step father minor daughter) को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी. इसके बाद उसने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. इस मामले की जानकारी तब हुई, जब नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला महाराष्ट्र के अकोला की अकोट शहर पुलिस थाना क्षेत्र का है. यहां आरोपी सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पिला दी. इसके बाद उसने कई बार दुष्कर्म किया. इस बात की जानकारी तब हुई, जब नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई. जब उसे प्रेग्नेंट होने की जानकारी हुई तो वह किसी को कुछ बताए बगैर घर से चली गई. उसे ढूंढ़ा गया, लेकिन जब पता नहीं चला तो थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. 

इस दौरान नाबालिग बेटी और उसकी मां ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल आरोपी सौतेले बाप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. यह जानकारी अकोट शहर पुलिस थाने के मामले की जांच अधिकारी राजेश जावरे ने आज तक को दी है.

Advertisement


Chocolate का लालच देकर आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

जमशेदपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर चाकुलिया प्रखंड के शहरी इलाके में एक पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) का मामला सामने आया है. यहां घर के पड़ोस में रहने वाले 40 साल के आरोपी ने 8 साल की बच्ची को Chocolate का लालच दिया. इसके बाद उसे ले जाकर शराब के नशे में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 

दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. आरोपी तीन बच्चों का बाप है. बच्ची ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजन को घटना के बारे में बताया. परिजन ने पुलिस की मदद से बच्ची को चाकुलिया के सरकारी हॉस्पिटल (Govt Hospital) में भर्ती करवाया. वहां हालत ठीक न होने पर उसे जमशेदपुर लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसका कल मेडिकल कराएगी, इसके बाद जेल भेज दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement