दिल्ली: चैटिंग एप से नाबालिग से की दोस्ती, किडनैप कर ले गया बिजनौर

दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement
दिल्ली से नाबालिग लड़की का अपहरण दिल्ली से नाबालिग लड़की का अपहरण

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • नाबालिग लड़की का अपहरण
  • चैटिंग एप से हुई थी लड़के से दोस्ती
  • पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया

दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम तंजील अहमद है और वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है. आरोपी ने एक चैटिंग एप के जरिए लड़की से दोस्ती की और वो उसे बहलाफुसला कर बिजनौर के अनिशा नंगली गांव ले गया. आरोपी पेशे से कारपेंटर का काम करता है. 

Advertisement

नाबालिग लड़की का अपहरण 

पुलिस आरोपी और पीड़ित लड़की को बिजनौर से दिल्ली लेकर पहुंचने वाली है. जिसके बाद ही पूरी साजिश से पर्दा उठ पाएगा. लड़की की बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन  LIKEE APP पर एक लड़के से बात करती थी. लेकिन वो उससे कभी नहीं मिली थी. लड़की ने अपनी बहन के गायब होने का शक पर उसी युवक पर जताया. पुलिस ने तुरंत ही मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की. 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

सर्विलांस की मदद से लड़की का फोन ट्रैक किया गया और पुलिस की एक टीम लड़की की मां के साथ बिजनौर के अनिशा नंगली गांव पहुंची. जहां से लड़की को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया.  

आरोपी पेशे से कारपेंटर है 

पुलिस ने बताया कि लड़की की उम्र 15 साल है और वो 8वीं क्लास में पढ़ती है और लड़के की उम्र 19 साल है और वह पेशे से कारपेंटर का काम करता है. अब पुलिस की मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है. दरअसल बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश से धर्मांतरण कराने के कई केस सामने आए हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement