12 घंटे में दो राजनीतिक हत्याओं से सुलगी केरल की सियासत, अलाप्पुझा में धारा 144 लागू

अलप्पुझा में रविवार सुबह भाजपा नेता की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रंजीत श्रीनिवासन के रूप में हुई है जो भाजपा ओबीसी मोर्चा के सचिव थे.इससे पहले शनिवार देर रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेता केएस शान की हत्या हुई थी.

Advertisement

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • शनिवार को एसडीपीआई नेता केएस शान की हुई थी हत्या
  • पार्टी ने केएस शान की हत्या में आरएसएस का बताया था हाथ

केरल में दो राजनीतिक हत्याओं से माहौल गरमा गया है. 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या ने अलाप्पुझा जिले में तनाव पैदा कर दिया है. धारा 144 लागू कर दी गई है और सीएम ने भी निंदा की है. 

अलप्पुझा में रविवार सुबह भाजपा नेता की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रंजीत श्रीनिवासन के रूप में हुई है जो भाजपा ओबीसी मोर्चा के सचिव थे. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह उनके घर में कुछ लोग घुसे और उनकी हत्या कर दी.

Advertisement

इससे पहले शनिवार देर रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता केएस शान की हत्या हुई थी. पार्टी ने हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था. माना जा रहा है कि एसडीपीआई नेता केएस शान के प्रतिशोध में भाजपा नेता की हत्या की गई है. 

धारा 144 लागू

12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद कलेक्टर ने अलाप्पुझा में दो दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलाप्पुझा में हुई दोनों नेताओं की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. 

SDPI नेता के शरीर पर मिले थे 40 चोट के निशान

केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव केएस शान पर हमले के बाद उन्हें अलाप्पुझा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें कोच्चि रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई. कथित तौर पर अज्ञात गिरोह के लोगों ने केएस शान पर हमला कर दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई. उधर, एसडीपीआई नेता की हत्या के बाद पार्टी अध्यक्ष एमके फैजी ने मामले में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) का हाथ होने का आरोप लगाया.

Advertisement

केएस शान पर उस वक्त हमला हुआ था जब वे बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद केएस शान सड़क पर गिर गए. फिर कार सवार बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हमले के बाद कुछ लोगों ने उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां कुछ घंटे इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके शरीर पर 40 से अधिक चोट के निशान थे. इस घटना के बाद रविवार सुबह बीजेपी से जुड़े एक नेता की हत्या हो गई. 

इन दोनों घटनाओं ने राज्य की सियासत को भी सुलगा दिया है. सीएम ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है.

(इनपुट-रिक्सन)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement