'मेरा बेटा जिंदा था, अस्पताल में हुई मौत', डेढ़ साल तक लाश को घर में रखने वाली मां का आरोप

कानपुर में इनकम टैक्स ऑफिसर का शव डेढ़ साल तक घर में रखने वाले परिवार का आरोप है कि उनका बेटा जिंदा था. लेकिन जब पुलिस उसे हैलट अस्पताल लेकर गई और वहीं उसकी मौत हो गई. मृतक की मां का कहना है कि घर पर जब विमलेश था तो वह कोमा में था और उसकी धड़कनें चल रही थीं.

Advertisement
मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर के शव को डेढ़ साल घर पर रखने वाला परिवार अभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उनके बेटे की मौत हो गई थी. मृतक विमलेश कुमार की मां राम दुलारी का कहना है कि उनका बेटा जिंदा था. उसकी धड़कनें चल रही थीं. लेकिन जब पुलिस वाले उसे हैलट हॉस्पिटल लेकर गए, तब विमलेश की मौत हुई.

Advertisement

बता दें कि डेढ़ साल पहले इनकम टैक्स ऑफिसर विमलेश की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके शव को परिवार ने डेढ़ साल तक न सिर्फ घर में रखा, बल्कि पूरा परिवार उसके साथ सो भी रहा था.

परिवार ने लोगों को बताया था कि आयकर अधिकारी कोमा में है. हालांकि, सच्चाई यह है कि अस्पताल ने डेढ़ साल पहले ही उनका डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. जैसे ही ये खबर इलाके में फैली, हड़कंप मच गया. 

घर में डेढ़ साल से शव होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेने के बाद जांच के लिए हैलट अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि शव को ममी की तरह बनाकर कपड़ों में कसकर लपेटा गया था.

जारी कर दिया था डेथ सर्टिफिकेट
जानकारी के मुताबिक, रोशन नगर निवासी विमलेश कुमार इनकम टैक्स में कार्यरत थे. उन्हें अप्रैल 2021 में कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था और उनका डेथ सर्टिफिकेट भी उनके परिवार वालों को दे दिया गया था.

Advertisement

शव को घर लाने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थीं. इस दौरान अचानक परिजनों ने यह कहकर अंतिम संस्कार स्थगित कर दिया गया कि मृतक को होश आ गया है. इसके बाद करीब डेढ़ साल से मृतक का शव घर के अंदर एक पलंग पर रखा गया था. 

लोगों से कहा- विमलेश कोमा में है

परिजन लोगों से बताते रहे कि विमलेश कोमा में है. मगर एक दिन पहले जब आयकर विभाग द्वारा जांच के लिए कानपुर के सीएमओ कार्यालय को एक पत्र भेजा गया, तो शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा हो गया. आस-पास के लोगों को जैसे ही ये जानकारी हुई, तो वे यह जानकर हैरान रह गए.

आजमगढ़ थानाध्यक्ष को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंची. परिवार ने उसे शव मानने से इनकार कर दिया और इस बात पर अड़ा रहा कि वह अब भी जिंदा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement