Ghaziabad: पति के जेल जाते ही साली ने जीजा से बनाए संबंध, लौटते ही साढ़ू ने उठाया ये खौफनाक कदम 

मृतक कासिम का साढ़ू रुखसाद कुछ दिन पहले जेल में था. इस दौरान कासिफ के अपने साढ़ू की पत्नी से अवैध संबंध हो गए. साथ ही कासिम ने उसकी सात महीने की बेटी की भी हत्या कर दी थी. जिसकी वजह से वह उससे रंजिश रखता था. फिर उसने अपने साथी वकील के साथ मिलकर कासिम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद ,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर की शीतल पुरी कॉलोनी में रहने वाले 23 साल का कासिम 5 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गया. परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार कासिम का परिवार अचानक थाने पहुंचा और कासिम के साढ़ू और उसके अन्य साथी पर हत्या का शक जताया. जिसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट हुई. 

इस पूरे मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि बीती 30 तारीख को कासिम की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को उसके परिवार द्वारा दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. बुधवार कासिम का परिवार थाना मुरादनगर पहुंचा और उन्होंने शिकायत दी कि कासिम की हत्या उसके साढू रुखसाद और उसके साथी वकील द्वारा की गई है. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. लेकिन अचानक दोनों आरोपी खुद ही सरेंडर करने मुरादनगर थाने पहुंच गए.  

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. फिर दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने कासिम का शव सलेमाबाद के जंगलों से बरामद किया. एएसपी आकाश पटेल ने बताया मृतक कासिम का साढू रुखसाद कुछ दिन पहले जेल में था. इस दौरान कासिफ के अपने साढू की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे. साथ ही कासिम ने उसकी सात महीने की बेटी की भी हत्या कर दी थी. जिसकी वजह से वह उससे रंजिश रखता था. फिर उसने अपने साथी वकील के साथ मिलकर कासिम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement