झारखंड के धनबाद में बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक एक जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो कांग्रेस समर्थकों ने उनका विरोध किया. इसी बात को लेकर भाजपा विधायक के समर्थक और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना धनबाद के बाघमारा मुहदा थाना क्षेत्र की है. जहां तारगा पंचायत क्षेत्र में धनबाद के दबंग विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक एक जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. वहां कांग्रेस समर्थकों के साथ उनका खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान मौके पर 10 राउंड फायरिंग भी हुई.
इस खूनी भिड़ंत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. लेकिन तब तक इस मारपीट और संघर्ष के दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-- बिजनौरः NSG में बेहतरीन कमांडो था पकड़ा गया बदमाश रंजीत उर्फ बिट्टू, नशे की लत ने बनाया अपराधी
विधायक की दबंगई और जमीनी विवाद का खामियाजा कुछ लोगों को भुगतना पड़ गया. मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
सत्यजीत कुमार / सिथुन मोदक