झारखंडः पांच लाख के इनामी नक्सली ने चतरा पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा और पुलिस अधीक्षक (अभियान) निगम प्रसाद ने बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में वॉन्टेड और पांच लाख के इनामी नक्सली तरुण ने शुक्रवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.

Advertisement
दो आला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तरुण ने सरेंडर किया दो आला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तरुण ने सरेंडर किया

सुनील कश्यप / सत्यजीत कुमार

  • चतरा,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • कई इलाकों में फैला था तरुण का आतंक
  • पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था तरुण
  • नक्सली कमांडर के सरेंडर से पुलिस ने ली राहत की सांस

झारखंड के चतरा में आतंक का पर्याय बने एक इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. नक्सली की पहचान पांच लाख इनामी नागेश्वर उर्फ तरुण के रूप में हुई है. जो टीपीसी का सबजोनल कमांडर था. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. लेकिन उसने खुद ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा और पुलिस अधीक्षक (अभियान) निगम प्रसाद ने बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में वॉन्टेड और पांच लाख के इनामी नक्सली तरुण ने शुक्रवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. अभियुक्त तरुण पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ था.

Advertisement

तरुण के आत्मसमर्पण से चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के आस-पास डोभी, शेरघाटी, पांकी और पलामू सहित अन्य प्रखंडो में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस के मुताबिक नागेश्वर उर्फ तरुण बरियाचक कुन्दा का रहने वाला है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement