झारखंड के चतरा में सीआरपीएफ के एक जवान ने पहले अपने साथी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान अपनी घरेलू समस्या से परेशान था. जिसके चलते उसने पहले अपने साथी जवान को मारा और फिर खुद भी जान दे दी.
घटना चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र की है. जहां बेलगडा आइसोलेशन सेंटर में कुछ दिनों से सीआरपीएफ की 190 बटालियन के 25 जवान तैनात हैं और सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. मंगलवार को एक जवान ने पहले अपनी सर्विस राइफल से साथी जवान पर करीब से फायर किया. गोली लगने से वो मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी जवान ने भी खुद को गोली मार ली.
जवानों की पहचान राजस्थान निवासी कल्लू राम गुर्जर और हरियाणा के रहने वाले रविंद्र कुमार के तौर पर हुई है. घटना के बाद खून से सने दोनों जवानों को सहयोगी जवानों ने सिमरिया अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में जमानत याचिका खारिज होते ही 7 कैदी कोर्ट से फरार, हाथ मलती रह गई पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार वासन और सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी आनन-फानन में सिमरिया अस्पताल पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया और कहा कि जवानों की ऐसी मौत से वे मर्माहत महसूस कर रहे हैं.
सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार वासन के अनुसार एक जवान अपनी परिवारिक समस्या से परेशान था. साथी जवान के साथ विवाद होने पर उसने उसे गोली मार दी और खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है.
सत्यजीत कुमार / सुनील कश्यप