झारखंड: दरवाजे के नीचे से घर के बाहर बह रहा था खून, अंदर मिलीं 4 लाशें

ये मामला धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र स्थित गांधी रोड इलाके का है. जहां एक कमरे से लोगों ने खून रिसता देखा. भारी मात्रा में खून कमरे के दरवाजे के नीचे से घर के बाहर बह रहा था जिसे देख लोग भौचक्का रह गए. तत्काल लोगों ने घर के खिड़की से कमरे में झांक कर देखा तो लोग सन्न रह गए.

Advertisement
Jharkhand crime. (प्रतीकात्मक फोटो) Jharkhand crime. (प्रतीकात्मक फोटो)

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • ये मामला धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र स्थित गांधी रोड इलाके का है
  • सौतेले बेटे राहुल यादव पर हत्या का शक

झारखंड के धनबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक कमरे में चार लोगों की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई मिली. मौके से पुलिस ने 10-10 इंच के दो खंजर भी बरामद किए हैं, जिसमें से एक खून से सना हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है.

दरअसल, ये मामला धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र स्थित गांधी रोड इलाके का है. जहां एक कमरे से लोगों ने खून रिसता देखा. भारी मात्रा में खून कमरे के दरवाजे के नीचे से घर के बाहर बह रहा था जिसे देख लोग भौचक्का रह गए. तत्काल लोगों ने घर की खिड़की से कमरे में झांक कर देखा तो लोग सन्न रह गए.

Advertisement

घर के अंदर चार लोगों की लाश पड़ी थी. मौके पर मौजूद पड़ोस के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी धनसार थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो वहां का नजारा डरा देने वाला था.

पुलिस ने जांच में पाया कि घर के पलंग पर घर के मालिक 45 वर्षीय वीरेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव का शव पड़ा था, जबकि पलंग से कुछ दूर फर्श पर उनकी 35 वर्षीय पत्नी मीना देवी, 14 वर्षीय बेटा रोहित यादव और 22 वर्षीय सौतेला बेटा राहुल पड़ा मिला. पुलिस को वहां से दो धारदार हथियार भी मिले हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक मुन्ना यादव किसी साहू मिक्चर कारखाने में काम किया करता था. उसने मृतका मीना देवी से दूसरी शादी की थी. वहीं, उनका सौतेला बेटा राहुल कहीं बाहर रह रहा था. वह एक महीने पहले ही घर लौटा था. पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सोमवार सुबह ही मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
 
पड़ोसियों ने शक जाहिर करते हुए कहा कि उनके सौतेले बेटे राहुल ने ही घटना को अंजाम दिया होगा और बाद में खुद अपना गला रेत कर खुदकुशी कर ली होगी. उन्होंने बताया कि राहुल के घर आने के बाद से ही घर में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. रोज किसी विवाद को लेकर सभी आपस में लड़ा करते थे.

Advertisement

वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि घटना रविवार रात की है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर अंदर से बंद था. वहीं, कमरे के अंदर चार लाश पड़ी थीं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया अनुसंधान से प्रतीत हो रहा है कि घर के मालिक मुन्ना यादव के सौतेले बेटे राहुल यादव ने ही घटना को अंजाम दिया है. उसके शव के ठीक बगल से दो खंजर बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना का पूरा खुलासा मामले की जांच के बाद ही होगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement