एसी, वॉटर कूलर, लग्जरी वॉशरूम, शानदार कमरे...जमीन के नीचे सुरंगों में ऐसी है हमास की दुनिया, देखें Video

पिछले ढाई महीने से इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा पट्टी तबाह हो चुका है. इजरायली सेना द्वारा चलाए जा रहे मिलिट्री ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आम लोग और आतंकी मारे गए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेस हमास के आतंकी मंसूबों के सूबत पूरी दुनिया को दिखा रही है. इसे साबित करने के लिए लगातार वीडियो और तस्वीरें जारी कर रही है.

Advertisement
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा पट्टी तबाह हो चुका है. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा पट्टी तबाह हो चुका है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

एक तरफ दुनिया के कई देश इजरायल से युद्धविराम की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इजरायल डिफेंस फोर्सेस गाजा में अपना मिलिट्री ऑपरेशन तेज कर चुकी है. नॉर्थ और साउथ गाजा में स्थित हमास के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के साथ ही आईडीएफ के जवान उनके नापाक मूंसबों से जुड़े सबूत दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में इजरायली सेना ने जमीन में दर्जनों मीटर नीचे सुरंगों में बने हमास के हेडक्वार्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

Advertisement

इजरायल डिफेंस फोर्सेस के एक्स हैंडल (ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास ने किस तरह से सुनियोजित तरीके से सुरंगों में अपनी दुनिया बसा रखी है. 7 अक्टूबर किए गए हमले से पहले उन्हें पता था कि इजरायल इसका बदला जरूर लेगा. इजरायली सेना की बमबारी और रॉकेट हमलों से बचने के लिए हमास ने अपना हेडक्वार्टर जमीन की गहराई में बने सुरंगों में बना लिया था. इनमें वो हर सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जो वहां के आम लोगों को भी नसीब नहीं है.

हमास के उत्तरी ब्रिगेड के कमांडर अहमद अंडूर के घर तक जाने वाले शाफ्ट से जुड़े इन सुरंगों में दो तल बनाए गए हैं. यहां से कई सुरंग आपस में आकर जुड़ते हैं, जो कि अस्पतालों, स्कूलों औ मस्जिदों के नीचे जाकर खुलते हैं. सुरंग में बने इस हेडक्वार्टर में आतंकियों के लिए जरूरी सभी चीजों के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद भी रखे गए हैं. इसमें एसी, वॉटर कूलर, लग्जरी टॉयलेट, बाथरूम, एयरटैंक और बेहतरीन रूम भी मौजूद हैं. सुरंगों में बिजली की पूरी व्यवस्था की गई है, जिसके लिए तार बिछाए गए हैं.
 
इजरायल डिफेंस फोर्सेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देख सकते हैं...

Advertisement

गाजा के अंदर हमास ने सुरंगों का जाल बिछा रखा है. कुछ दिन पहले भी एक सुरंग का खुलासा करते हुए इजरायल ने हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया था. इसमें देखा जा सकता है कि एक कार टनल के अंदर चल रही है, जिसमें दो लोग सवार हैं. इजरायल का दावा है कि ये वीडियो हमास लीडर याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार का है. वह कार में बैठकर गाजा में इरेज क्रॉसिंग के पास सुरंग के जरिए ट्रैवल कर रहा है. इरेज क्रॉसिंग से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टनल नेटवर्क 4 किलोमीटर लंबा बताया गया.

आईडीएफ का दावा है कि इस टनल नेटवर्क का इस्तेमाल गाजा के लोग इजराइली अस्पतालों में काम करने या इलाज कराने के लिए करते थे. लेकिन हमास के आतंकियों ने इस पर कब्जा करके आतंकी गतिविधियों को लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इस सुरंग को हमास नेता याह्या सिनवार के भाई और खान यूनिस बटालियन के कमांडर मोहम्मद सिनवार के नेतृत्व बनाया गया था. गाजा में स्थित टनल नेटवर्क हमास के लिए बंकर का काम कर रहे हैं. वे वहां छिपकर इजरायली सेना पर गोरिल्ला अटैक कर रहे हैं.

गाजा पट्टी में 154 इजरायली सैनिकों की जा चुकी है जान 

पिछले ढाई महीने से इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में गाजा पट्टी जहां करीब-करीब तबाह हो चुका है, वहीं इजरायल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है.  इजरायली सेना का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में उसके 15 सैनिक मारे गए हैं. इस तरह गाजा में जमीनी सैन्य अभियान शुरू होने से लेकर अब तक 154 इजरायली सैनिकों की जान जा चुकी है. इजरायल की सेना ने ये स्वीकार भी किया है गाजा में सैन्य अभियान मुश्किल और लंबा होता जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद अपने सैन्य अभियान जारी रखने की बात कही है.

Advertisement

नेतन्याहू ने कहा- इजरायल युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि जब तक इजरायल अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता जंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि उनका देश गाजा युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है. नेतन्याहू ने कहा, ''युद्ध की एक कीमत होती है. हमारे वीर योद्धाओं के जीवन की बहुत बड़ी कीमत होती है. हम अपने योद्धाओं के जीवन की सुरक्षा के लिए सब कुछ कर रहे हैं. लेकिन एक चीज़ जो हम नहीं करेंगे. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम जीत हासिल नहीं कर लेते. हमास का पूरी तरह सफाया नहीं कर लेते."

1200 नागरिकों के बदले 21000 की जान ले चुका इजरायल

इजरायली सेना का कहना है कि उत्तरी गाजा पर उसका लगभग पूर्ण नियंत्रण है और दक्षिणी गाजा में वो अपने अभियान को और विस्तार दे रहा है. इसके साथ ही इजरायली सेना ने दावा किया कि हमास को ख़त्म करने के लिए शुरू हुए इस सैन्य अभियान के तहत अब तक हमास के सैकड़ों लड़ाके मारे गए हैं, जबकि 700 को गिरफ़्तार किया गया है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 नागरिकों को मार डाला था. इसके बाद बदले की कार्रवाई के तहत इजरायल अबतक करीब 21 हजार फिलिस्तीनियों की जान ले चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement