महिला IAS से छेड़छाड़ और पीछा करता था IRS ऑफिसर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की महिला अधिकारी से छेड़छाड़ व धमकाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Advertisement
छेड़छाड़ जेसे आरोपों के बाद IRS ऑफिसर को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट (प्रतीकात्मक फोटो) छेड़छाड़ जेसे आरोपों के बाद IRS ऑफिसर को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

दिल्ली में एक महिला आईएएस अधिकारी (IAS Officer) के साथ छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोप में एक आईआरएस सेवा के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत यह गिरफ्तारी की है. महिला IAS ने IRS पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC)की धारा 354D, 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. 

Advertisement

लंबे समय से कर रहा था परेशान

आरोप के मुताबिक, तीन साल से सोहैल मलिक नाम का शख्स महिला आइएएस को परेशान कर रहा था. पीड़ित महिला केंद्रीय मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं और उनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं. शिकायत के मुताबिक कोविड काल के समय से ही आरोपी महिला का लगातार उत्पीड़न कर रहा था. इसे लेकर महिला आईएएस ने कई बार आरोपी को वॉर्निंग भी दी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.

आरोप के मुताबिक, आरोपी आईआरएस अधिकारी महिला आइएएस अधिकारी को मैसेज भेजकर मिलने का दबाव बना रहा था. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू की गई और पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गंभीर धाराओं के तहत दर्ज है केस

आरोपी के खिलाफ जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है वो काफी गंभीर हैं. धारा 354 डी-(कोई भी पुरुष किसी महिला का उसके मना करने के बावजूद उसका बार-बार पीछा करे), 354 (छेड़छाड़), 506 (धमकी देना) के तहत आरोपी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement