UP: फेसबुक पर हिंदू बनकर युवती से दोस्ती, फिर बनाने लगा निकाह करने का दबाव

UP News: फतेहपुर में दूसरे समुदाय के युवक ने खुद को हिंदू बताकर बताकर एक युवती से दोस्ती गांठी. फिर एक दिन पार्टी के बहाने घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर निकाह के लिए दबाव बनाने लगा.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कथित तौर पर एक युवक ने फेसबुक पर हिंदू बनकर दोस्ती की. फिर युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया और वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती का कई बार शारीरिक शोषण भी किया और विरोध करने पर वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दिया दिया है.

Advertisement

पीड़ित युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि त्रिलोकीपुर निवासी रोमी खान उर्फ शिबलू ने करीब एक साल पहले उससे फेसबुक पर दोस्ती की थी. उसने खुद को हिंदू युवक बताते हुए अपना नाम रोमी बताया था. 21 अप्रैल को जन्मदिन के बहाने अपने घर बुलाया और कोल्ड‌ ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. वह जब बेहोश हो गई, जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. कुछ दिन बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे मिलने के लिए बुलाता और दुष्कर्म करता रहा. 

पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिनों से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा था. विरोध करने पर वीडियो वायरल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद  28 अगस्त को उसका पीछा करते हुए घर तक आ गया और गाली गलौज कर अश्लील हरकत की.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 378,328,504,506, 354D सहित धर्म परिवर्तन किए जाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

इस मामले में फतेहपुर के सीओ सिटी वीर बहादुर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में 31 अगस्त को पीड़िता द्वारा एक तहरीर दी गई थी. जिसमें उसकी दोस्ती फेसबुक पर रोमी नाम के लड़के से हो गई. बाद में उसके साथ संबंध बना लिया और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. तब जाकर पीड़िता को मालूम हुआ कि आरोपी मुस्लिम धर्म का है. जैसे ही इस मामले में तहरीर मिली तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement