गाजियाबाद में नीदरलैंड की कंपनी के प्लांट का विरोध बढ़ा, 200 पर FIR, PAC तैनात

गाजियाबाद के एक गांव में कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट का निर्माण किया जाना है. कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था. इसका निर्माण नीदरलैंड की कंपनी कर रही है. अब सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.

Advertisement
प्लास्टिक कचरा, जिसे रिसाइकल कर बनाई जाती है बिजली  (FILE) प्लास्टिक कचरा, जिसे रिसाइकल कर बनाई जाती है बिजली (FILE)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • कुछ कॉलोनाइजर कर रहे हैं योजना का विरोध
  • 43.50 एकड़ भूमि पर कराया जाएगा निर्माण

गाजियाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. यह निर्माण नीदरलैंड की एक बड़ी कंपनी करने जा रही है. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि गालंद गांव में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निर्माण कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच कराने का फैसला लिया गया है. 

इस इलाके में पहले निर्माण कार्य को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. लिहाजा वहां पुलिस और पीएसी की तैनाती होगी. जनपद हापुड़ के पिलखुवा के पास गालंद गांव की भूमि पर वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की स्थापना की जानी है. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, गालंद में 43.50 एकड़ भूमि पर नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी को इस प्लांट की स्थापना करनी है. इस भूमि की चारदीवारी कराने के लिए फिर से जल्द काम शुरू कराया जाएगा.

Advertisement

कॉलोनाइजर कर रहे हैं इस योजना का विरोध

दरअसल गालंद में प्लाटिंग कर रहे कुछ कॉलोनाइजर इस योजना का विरोध कर रहे हैं. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके में मौके पर पीएसी और पुलिस तैनात रहेगी. बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा होने के बाद ही सुरक्षा हटा ली जाएगी. गालंद के ग्रामीणों ने नगर निगम की ओर से कराई गई करीब 200 मीटर बाउंड्रीवाल तोड़कर जेसीबी और वाहन में भी तोड़फोड़ की थी. इस मामले पर करीब 34 लोगों के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि हापुड़ डीएम और सभी से उनकी वार्ता हुई है. गाजियाबाद जिला प्रशासन के सहयोग से गालंद में जल्द ही 15 दिन के लिए पीएसी तैनात कर दी जाएगी. कड़ी सुरक्षा में बाउंड्रीवाल का फिर से निर्माण शुरू कराया जाएगा.

Advertisement

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि NH9 से गालंद की तरफ मार्ग चौड़ीकरण का काम कराया जाएगा. चौड़ीकरण में वन विभाग की जमीन आ रही थी, जिसके बदले में वन विभाग को बापूधाम में जमीन मुहैया करा दी गई है. अब रास्ता साफ हो गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि मास्टर प्लान 2031 में करीब 100 एकड़ जमीन का प्राविधान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement