गाजियाबाद: पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

बताया जा रहा है कि ट्रॉनिका सिटी में 35 साल के इमाम-उल हसन अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में उनका 7 साल का बेटा भी था. गुरुवार सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने इमाम और उसके 7 साल के बेटे का शव देखा. दोनों के शरीर पर चोट के निशान थे. साथ ही धारदार हथियार से दोनों का गला रेतकर हत्या की गई थी.

Advertisement
इमाम-उल हसन और मृतक बेटा (फाइल फोटो) इमाम-उल हसन और मृतक बेटा (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • गाजियाबाद के लोनी इलाके का मामला
  • अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

गाजियाबाद में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां के ट्रॉनिका सिटी इलाके में एक ही घर में पिता और बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर गई है. सुबह जब घरवाले उठे तो उन्होंने घर पर पिता-पुत्र के शव देखे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रॉनिका सिटी में 35 साल के इमाम-उल हसन अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में उनका 7 साल का बेटा भी था. गुरुवार सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने इमाम और उसके 7 साल के बेटे का शव देखा. दोनों के शरीर पर चोट के निशान थे. साथ ही धारदार हथियार से दोनों का गला रेतकर हत्या की गई थी. 

घर में नहीं हुई लूटपाट

पुलिस का कहना है कि घर में चोरी या लूटपाट नहीं हुई है. ऐसे में बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते या किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. हत्या से पहले दोनों के साथ मारपीट भी की गई है. दोनों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. 

Advertisement

उधर, दोहरे हत्याकांड के बाद एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल, आई जी मेरठ प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement