अतीक बोला- मैं मीडिया की वजह से सुरक्षित हूं, UP सरकार बच्चे और महिलाओं को टारगेट न करे

माफिय डॉन अतीक अहमद की गाड़ी बिछीवाड़ा पुलिस थाने से प्रयागराज के लिए निकल पड़ी है. अतीक अहमद को इस बार काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया जा रहा है. उसे प्रयागराज लाए जाने के दौरान यूपी पुलिस के काफिले में चल रही एक गाड़ी का क्लच रास्ते में खराब हो गया था. वहां पर गाड़ी करीब तीन घंटे रुकी रही.

Advertisement
अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज शिफ्ट किया जा रहा है अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज शिफ्ट किया जा रहा है

गोपी घांघर

  • साबरमती ,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

गुजरात की साबरमती जेल में बंद डॉन अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए निकल पड़ी है. माफिया अतीक अहमद को यूपी ला रही प्रिजन वैन में राजस्थान के डूंगरपुर में खराबी आई थी. इसके बाद अतीक को वैन से उतारा गया था. वहां तीन घंटे यानी पौने पांच बजे से सवा आठ बजे तक यूपी पुलिस का काफिला रुका रहा. 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अतीक ने कहा है कि 'मैं मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं'. जिस वक्त उमेश पाल का मर्डर किया गया था मैं उस वक्त जेल में था, मुझे कुछ नहीं पता. मैं मीडिया से बहुत संतुष्ट हूं क्योंकि उसी के वजह से सुरक्षित हूं. मुझे गलत आरोपों में फंसाया गया है. मेरे परिवार को इसमें मत घसीटो. अतीक ने कहा कि यूपी सरकार को बच्चों और महिलाओं को टारगेट नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

बता दें, गुजरात की साबरमती जेल में बंद डॉन अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज ला रही थी. मगर, पुलिस का काफिला राजस्थान में डूंगरपुर के रास्ते पर रुक गया. बताया जा रहा है कि अतीक की गाड़ी के साथ चल रही दूसरी बड़ी वैन के क्लच में दिक्कतत आ गई थी.

अतीक अहमद को इस बार काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया जा रहा है. पुलिस वैन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. वहीं, उमेश पाल के परिवार ने आजतक से बातचीत की. उनकी पत्नी ने अतीक के लिए फांसी की सजा की मांग की.

साबरमती टू प्रयागराज

 

 

 

बायोमैट्रिक लॉक वाली वैन में है अतीक 

अतीक को बायोमैट्रिक लॉक वाली पुलिस वैन में रखा में रखा गया है. इसका एक्सेस कुछ ही पुलिसकर्मियों को दिया गया है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा पहनाया गया है. कई जवान बुलेटप्रूफ पहनकर मुस्तैद हैं. राजस्थान पुलिस गाड़ी खराब होने के चलते लगे ट्रैफिक जाम को क्लियर करा रही है.

Advertisement

फिलहाल अतीक अहमद को प्रिजन वैन से नीचे उतार लिया गया है, पुलिस ने उसे कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया है. प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या में पेशी के सिलसिले में पुलिस कोर्ट में अतीक अहमद को पेश करना चाहती है. इसलिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम उसे लेने के लिए गुजरात के साबरमती जेल जा पहुंची थी.

अतीक अहमद जताया जान का खतरा

अतीक अहमद ने साबरमती से निकलने से पहले कहा है कि उसे पुलिस की नीयत ठीक नहीं लग रही. इससे पहले अतीक कह चुका है कि अदालत के आदेश की आड़ में आते-जाते वक्त उसकी जान ली जा सकती है. अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ, उसकी बीवी शाइस्ता और बहन आयशा नूरी भी अतीक की हत्या की आशंका जता चुकी हैं.

दो हफ्ते में दूसरी बार प्रयागराज लाया जा रहा है अतीक   

बता दें, दो हफ्ते के अंदर दूसरी बार जब अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज की लाने की कवायद की जा रही है. इससे अतीक को डर लगने लगा है. उसने अपनी मौत की आशंका जता दी है. दरअसल, इस बार अतीक अहमद को प्रयागराज में 24 फरवरी के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अदालत में पेश होना है.

वारंट बी लेकर प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची थी

Advertisement

पुलिस ने उस केस में अतीक अहमद को मुख्य आरोपी बनाया है और उसके खिलाफ वारंट बी लेकर प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची थी. अगर जेल में बंद किसी कैदी को दूसरे केस में आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश करना हो, तो आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में हाजिर करना पड़ता है.

इसके लिए मजिस्ट्रेट की दस्तखत से आधिकारिक आदेश जारी किया जाता है, जिसे वारंट बी कहते हैं. हालांकि, खबर है कि वारंट बी में ये जिक्र नहीं है कि अतीक अहमद को अदालत में किस तारीख को पेश किया जाएगा.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

सरकार अपराधियों को कानून के तहत सजा दिलाने के दावे कर रही है लेकिन हकीकत ये भी है कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर्स, बमबाज और अतीक अहमद के बेटे असद जैसे आरोपियों तक पुलिस अब भी नहीं पहुंच सकी है. इसके अलावा अब तक पचास हजार की इनामी आरोपी अतीक की बीवी शाइस्ता और बहन नूरी भी अब तक फरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement