दिल्ली में पानी के लिए झगड़ा, महिला की गला रेतकर हत्या, पति का भी काट दिया हाथ

देश की राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की हत्या कर दी गई है. आरोपी ने महिला का गला रेत दिया, जबकि बीच बचाव कर रहे पति का हाथ काट दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है.

Advertisement
दिल्ली में पानी को लेकर झगड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI) दिल्ली में पानी को लेकर झगड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार
  • पुलिस ने आरोपी की तलाश में बनाई टीमें

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बचाव करने गए महिला के पति का भी आरोपी ने हाथ काट दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 6 टीम बनाई है और हर जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

वसंत कुंज के दलित एकता कैम्प में पानी भरने के लिए हुए झगड़े के बाद एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला के बेटे ने आरोप लगाया कि आरोपी ने चाकू से उसकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी, उसके पिता बीच-बचाव में गए तो उन पर भी चाकू से वार किया है. स्थानीय लोग आरोपी और उसके परिवार के आतंक से बेहद डरे हुए हैं.

क्या है पूरा मामला

श्याम कला अपने परिवार के साथ दलित एकता कैम्प के झुग्गी में रहती है. 26 अप्रैल की सुबह लगभग 6:00 बजे श्याम कला अपने घर के बाहर पानी भर रही थी. उसी वक्त घर के सामने रहने वाला पड़ोसी अर्जुन और उसके परिवार के साथ पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया. पड़ोसी अर्जुन पहले से भी अपराधी गतिविधि में लिप्त था.

Advertisement

अभी झगड़ा हो ही रहा था, तभी अर्जुन बड़ा सा चाकू लेकर आया और महिला का गला रेत दिया. आरोपी यहीं तक नहीं रुका. महिला का पति जब बीच बचाव करने आया तो आरोपी अर्जुन ने महिला के पति के हाथों पर भी चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद वह भी बुरी तरह जख्मी हो गया. फिर आरोपी गली में चाकू घुमा कर सबको धमकियां देने लगा.

कैंप के लोगों को आरोपी ने दी धमकी

लोगों को धमकी देते हुए आरोपी अर्जुन ने कहा, 'अगर किसी ने पुलिस को कॉल की या इनके झगड़ों के बीच में आया तो वह उन्हें भी जान से मार देगा.' एक तरफ मृतक महिला का बेटा यह आरोप लगा रहा है कि महज पानी भरने को लेकर हुए विवाद में उसकी मां की हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ यहां रहने वाले लगभग सभी लोग आरोपी अर्जुन और उसके परिवार के खौफ के बारे में बता रहे हैं.

हमारी टीम जब दलित एकता कैम्प में घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर मौजूद तमाम महिलाओं ने आरोपी और उसके परिवार के आतंक के बारे में कई बातें बताईं. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा उसके परिवार के और भी सदस्य जेल की हवा खा चुके हैं. कुल मिलाकर परिवार कई आपराधिक मामलों में संलिप्त है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement