अलीगढ़ में मिली हथियारों की खेप, सालभर में बेचे 1 हजार से ज्यादा तमंचे

अलीगढ़ में छापा मारने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई. टीम को फैक्ट्री के अंदर से एक शख्स मिला. फैक्ट्री से 9 आधे बने हुए और 10 पूरी तरीके से तैयार तमंचे और भारी मात्रा में कच्चा माल मिला.

Advertisement
अलीगढ़ में जब्त किए गए हथियार. अलीगढ़ में जब्त किए गए हथियार.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • दिल्ली के आसपास के इलाकों में की जाती थी सप्लाई
  • पुलिस ने 14 पिस्टल और 38 जिंदा कारतूस भी बरामद किए

दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हथियार की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की सप्लाई दिल्ली और आसपास के इलाकों में की जाती थी. पुलिस ने यहां से 9 आधे बने, 10 पूरी तरह से तैयार तमंचे और भारी मात्रा में कच्चा माल बैरल ट्रिगर मशीन भट्टी और अन्य सामान बरामद किए हैं.

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी बिजेंद्र यादव ने बताया कि 20 जनवरी को स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात कपिल उर्फ नंदू, ज्योति बाबा और सिसोदिया गैंग के शातिर हथियार तस्कर  गुर्गे शकील उर्फ शेरनी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शकील के पास से 14 पिस्टल और 38 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. पुलिस ने जब शकील से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अलीगढ़ के माया चौक इलाके की एक फैक्ट्री से इसे खरीदा.

Advertisement

इसके बाद अलीगढ़ में छापा मारने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई. टीम को फैक्ट्री के अंदर से एक शख्स मिला. फैक्ट्री से 9 आधे बने हुए और 10 पूरी तरीके से तैयार तमंचे और भारी मात्रा में कच्चा माल मिला. इसमें बैरल, ट्रिगर, मशीन भट्टी और अन्य सामान शामिल हैं. फैक्ट्री में मौजूद शख्स रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि रवि पिछले काफी समय से अवैध हथियार बना रहा है. पुलिस का यह भी कहना है कि छापे से ठीक पहले मुकेश नाम का एक आरोपी फैक्ट्री से भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि रवि से पूछताछ में यह बात साफ हुई है कि 1 साल के अंदर रवि और उसके साथी ने फैक्ट्री में 1000 अवैध हथियार बनाकर बेच दिए. वे हथियारों को दिल्ली और आसपास के इलाकों के बदमाशों को बेचा करते थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement