मनचलों ने पूछा- रेट क्या है? लड़कियों ने वीडियो बना वायरल किया, तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया कि जब वह पार्टी करके बाहर निकल रही थीं, तभी वहां मौजूद लड़कों के एक ग्रुप ने उनका 'रेट' पूछा. इसके बाद लड़कियां हंगामा करने लगीं. बवाल बढ़ता देख लड़के भागने लगे.

Advertisement
जब लड़कियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो मनचले भागने लगे जब लड़कियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो मनचले भागने लगे

अरविंद ओझा

  • दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • दिल्ली के हौजखास इलाके का मामला
  • लड़कियों ने वीडियो कर दिया वायरल

दिल्ली के हौजखास इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया कि जब वह पार्टी करके बाहर निकल रही थीं, तभी वहां मौजूद लड़कों के एक ग्रुप ने उनका 'रेट' पूछा. इसके बाद लड़कियां हंगामा करने लगीं. बवाल बढ़ता देख लड़के भागने लगे. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दो लड़कियों ने पूरा आपबीती बताई. एक लड़की ने कहा, 'कल मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए हौजखास विलेज गई, जब पार्टी खत्म हो गई तो हम कैब और एक दोस्त का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ आदमियों का ग्रुप हमारी ओर आया, जिनकी उम्र 40 से ऊपर होगी.'

Advertisement

लड़की ने कहा, 'आदमियों का ग्रुप मेरे पास आया और कहा 'रेट क्या है', मैं हैरान रह गई, यह वाक्या 10 बजे का है और हौजखास विलेज के अंदर का है, इसके बाद मैं चिल्लाने लगी और कहने लगी 'भाई तेरे को क्या हो गया है, कैसा रेट पूछ रहा है.' लड़की ने कहा, 'हम लोग चिल्लाने लगे तो आदमियों को ग्रुप भाग गया, लेकिन हमारी मदद को कोई आगे नहीं आया.'

लड़की बोली- पुलिसकर्मी मुस्कुराते आए और कोई कार्रवाई नहीं की

आगे लड़की ने कहा, 'हम 3-5 साल से दिल्ली में रह रहे हैं, लेकिन हमने कभी भी ऐसा नहीं देखा, कोई हमारी मदद को आगे नहीं आया, हम जब चिल्लाने लगे तो सभी आदमी भागने लगे, उसमें से कई सॉरी, सॉरी कह रहे थे. इसके बाद हमने पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिसकर्मी मुस्कुराते हुए आए और कोई कार्रवाई नहीं की.'

Advertisement

लड़की ने आगे कहा, 'थोड़ी दूर पर हमें वही आदमियों का ग्रुप मिल गया, उन्होंने अपना मुंह छिपा लिया और ऐसा बर्ताव कर रहे थे कि जैसे हमें जानते ही न हैं, इस दौरान ही हमने वीडियो बनाया.' लड़की ने बताया, 'एक पुलिसकर्मी ने मुझसे पूछा कि तुम डांसर हो, मैंने कहा कि नहीं, स्टूडेंट हूं, इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि थाने में डांस करोगी, जैसे मैंने फोन निकाला, वह भाग गया.'

लड़की ने कहा, 'यह घटना न तो सुबह 2 बजे हुई और न ही रात के 12 बजे, यह 11 बजे हुई है, हम कहां सुरक्षित हैं, हम गली से गुजरने वाले किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते हैं, जिस पुलिस पर भरोसा करते हैं, उसके अफसर मुस्कुरा रहे हैं, कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, हमने वीडियो बनाया, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.' 

लड़की ने कहा, 'यह घटना पहली बार नहीं हुई है, मैं लगातार सुनती रहती हूं, ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर क्या किया जा रहा है, मैं लोगों से अपील करती हूं कि इस वीडियो को खूब शेयर करें और इन लोगों पर कार्रवाई करें.'

पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने FIR दर्ज करने को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था. इसके बाद पीड़िता की भी तलाश हो रही थी. बुधवार को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सफदरजंग एनक्लेव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. दार्जिलिंग की रहने वाली पीड़िता अपनी तीन दोस्तों के साथ डिफेंस कॉलोनी के रेस्टोरेंट के बाहर कैब का इंतजार कर रही थी, तभी 3-4 लड़कों ने छेड़खानी की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement