देवरिया: थप्पड़ से लेकर तमंचे तक...डांसर को छूने की कोशिश पर बवाल

देवरिया में एक महिला डांसर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने स्टेज पर चढ़कर डांसर के साथ छेड़छाड़ की. इस पर डांसर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. फिर युवक ने पिस्तौल निकालकर उसके साथ मारपीट की.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • ऑर्केस्ट्रा के डांसर ने युवक को जड़ा थप्पड़
  • युवक ने पिस्तौल निकालकर की मारपीट
  • आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक डांसर ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था, गुस्साए युवक ने पिस्तौल निकाली और सबके सामने डांसर को पीटने लगा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस ने मौके से अवैध असलहा बरामद कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए जगह- जगह दबिश दे रही है.

Advertisement

रामपुर कारखाना क्षेत्र के हीरामन गांव में 25 मई को बारात आई थी. शादी में शामिल सभी लोग खाने के साथ आर्केस्ट्रा देख रहे थे. गांव के कुछ स्टेज पर चढ़ गए और डांसर को छूने की कोशिश करने लगे. विराध होने पर कुछ युवक नीचे उतर गए लेकिन एक युवक स्टेज पर खड़ा रहा और डांसर के साथ छेड़छाड़ करने लगा.

फिर डांस कर रही डांसर ने युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस पर आरोपी इतना आग बबूला हो गया कि उसने तमंचा सटाकर उसकी पिटाई कर दी. यह देखकर बारात में भगदड़ मच गई.

इस अफरा-तफरी के बीच सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. खुद को घिरता देख आरोपी असलहा छोड़कर भाग गया. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया था.  पुलिस मौके पर गई थी अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है. पीड़िता की तरफ तहरीर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement