कस्टम विभाग (Custom Department) ने चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर स्पेन से आ रहे बड़े कंसाइनमेंट में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. कस्टम अधिकारियों को स्पेन से आ रहे एक बड़े डिब्बे पर शक हुआ था. एक गत्ते का डिब्बा खोलने पर एक ग्रीटिंग कार्ड और दो चांदी के प्लास्टिक के पाउच मिले. कटे हुए पाउच के अंदर एक तरफ गुलाबी रंग की गोलियां, एमडीएमए अंदर पाई गईं. कुल 994 पिंक पनिशर एमडीएमए या एक्स्टसी टैबलेट्स का मूल्य 50 लाख रुपये बताया जा रहा है.
ग्रीटिंग कार्ड खोलने पर एक सफेद प्लास्टिक का पैकेट मिला, जिसमें एलएसडी (लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड) स्टैम्प छिपा हुआ था. कुल, 249 एलएसडी टिकटों जिसकी कीमत छह लाख रुपये है, उसकी बरामदगी हुई.
इस पार्सल को ऑरोविले पुडुचेरी के पास जेएमजे मदरलैंड इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से भेजा गया था. चेन्नई एयर कस्टम्स और कुड्डालोर कस्टम्स अधिकारियों की एक टीम ने दिए गए पते पर तलाशी ली. वहां रहने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही तलाशी के दौरान घर में गुंटूर (आंध्र प्रदेश) के दो पैकेट भांग (गांजा) मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश से गांजा खरीदा था. 5.5 किलो वजनी गांजे की कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया.
इसके साथ ही तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के 29 वर्षीय रूबकमणिकंदन और एक चिकन फार्म में काम करने वाले 28 वर्षीय लॉय विएगस को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
तनसीम हैदर