योग सिखाने का झांसा देकर तीन साल तक रेप करता रहा प्रोफेसर, एसपी दफ्तर में धरने पर बैठी पीड़ित छात्रा

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर पर योग सिखाने का झांसा देकर तीन सालों तक रेप करने का आरोप लगाया है. आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ न्याय के लिए छात्रा एसपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई.

Advertisement
न्याय के लिए धरने पर बैठी युवती न्याय के लिए धरने पर बैठी युवती

अलीम सिद्दीकी

  • जालौन,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक छात्रा ने कॉलेज प्रोफेसर पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने कहा है कि कॉलेज के एक प्रोफेसर बीते तीन सालों से उसके साथ रेप कर रहे हैं.

छात्रा जिस कॉलेज में पढ़ती थी आरोपी उसी कॉलेज में प्रोफेसर था. आरोप है कि उसने छात्रा को धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. इसके बाद छात्रा के अश्‍लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उससे दुष्‍कर्म करता रहा. आरोपी प्रोफेसर का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं छात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि प्रोफेसर बात-बात पर उससे मारपीट भी करते थे. पीड़िता ने कालपी कोतवाली पहुंचकर प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पूरा मामला कालपी के एक डिग्री कॉलेज का है.

जालौन की रहने वाली छात्रा ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर संतोष कुमार ने उसे झांसा दिया कि वो योग सीखने में छात्रा की मदद करेंगे. छात्रा कथित तौर पर प्रोफेसर के झांसे में आ गई.

छात्रा ने कहा कि फ्रोफेसर ने कुछ दिन तो अच्छे से योगा सिखाया लेकिन फिर उसकी नियत खराब हो गई. इसके बाद प्रोफ़ेसर ने छात्रा से दुष्कर्म किया और कुछ अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर अपने पास रख लिया.

पीड़िता ने कहा कि कॉलेज से जब छात्रा उत्तराखंड पतंजलि विश्वविद्यालय योगा का अध्ययन करने गई तब भी प्रोफेसर छात्रा के पीछे-पीछे वहां पहुंच गए और होटल का कमरा लेकर ज़बरदस्ती उसके साथ अवैध संबंध बनाए.

Advertisement

छात्रा वीडियो वायरल होने के डर से लगातार दुष्कर्म झेलती रही लेकिन बाद में उसने  हिम्मत दिखाई और अगस्त महीने में कालपी कोतवाली पहुंचकर प्रोफेसर संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. 

शिकायत दर्ज कराए जाने के एक महीने बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर शनिवार को पीड़ित लड़की जालौन के एसपी ऑफिस में धरने पर बैठ गई.

इसके बाद जालौन के एसपी रवि कुमार ने बताया कि एक महिला यहां पर आई थी जिसने कालपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

उन्होंने कहा, कालपी में आईपीसी की धारा 323, 324, 504, 506, 344, 376, एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement